Gurgaon viral video: भारत के अधिकतर हिस्सों में दिसंबर से लेकर फरवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ती है और दिल्ली-एनसीआर का क्षेत्र भी इस ठंड से अछूता नहीं है. यहां ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी देखने को मिलता है. इसी कड़ी में गुड़गांव के हाई-राइज अपार्टमेंट का एक अद्भुत वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर चौंक जाएंगे.
Trending Photos
Gurugram high rise apartment view: गुरुग्राम अपनी बड़ी-बड़ी इमारतों और हाई-राइज अपार्टमेंट्स के लिए जाना जाता है. यहां के लग्जरी अपार्टमेंट्स के वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आप भी कहेंगे, यह तो स्वर्ग जैसा नज़ारा है. सोशल मीडिया पर एक हाई-राइज अपार्टमेंट से रिकॉर्ड किया गया वीडियो देखा जा रहा है, जिसमें घने कोहरे की वजह से ऊंची-ऊंची इमारतें दिखाई नहीं दे रही हैं. यह दृश्य देखने में काफी हैरान करने वाला है.
घने कोहरे में छिप गईं इमारतें
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोई व्यक्ति अपने हाई-राइज अपार्टमेंट से नज़ारा रिकॉर्ड कर रहा है और सामने जो दृश्य है, वह हैरान कर देने वाला है. वीडियो में चारों ओर घना कोहरा दिखाई दे रहा है, इतना घना कि इमारतें उसमें छिप गई हैं और केवल कुछ बेहद ऊंची इमारतें ही नज़र आ रही हैं. ऐसा लग रहा है मानो ये इमारतें बादलों के बीच छिपी हुई हैं. इस वीडियो को देखकर लोग काफी मज़े ले रहे हैं और कुछ लोग तो इसे गुड़गांव का स्वर्ग तक बता रहे हैं.
हाई-राइज बिल्डिंग से दिखा जन्नत जैसा नज़ारा
यह वीडियो गुड़गांव के सेक्टर-65 स्थित एक हाई-राइज अपार्टमेंट से रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें बिल्डिंग के सामने सिर्फ कोहरा ही कोहरा दिखाई दे रहा है. बिल्डिंग के आसपास का यह कोहरा लोगों को स्वर्ग जैसा महसूस करा रहा है. कुछ लोग इस नज़ारे को देखकर खुश हो रहे हैं और अपनी हैरानी व्यक्त कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इस वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. यह दृश्य सच में देखने लायक है और सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.
वीडियो देख यूजर कर रहे हैं कमेंट
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @thisisgurugram नाम के पेज से शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "ऊंची इमारतों में रहने का यही फायदा होता है. गुरुग्राम सेक्टर-65 में सर्दियों की सुबह की वायरल तस्वीरें." इस वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "ये पॉल्यूशन है." दूसरे यूजर ने कहा- "ऐसे नज़ारे के लिए बस यही कोई 3-4 करोड़ रुपये चाहिए." तीसरे यूजर ने मज़ाक करते हुए लिखा, "गुड़गांव को थोड़े दिन में स्वर्ग घोषित कर दिया जाएगा."