Bank FD Rate: इन बैंकों ने कर दी लोगों की मौज, बढ़ा दी FD पर ब्याज दर

Fixed Deposit: अगर निवेश करना है और जोखिम नहीं उठाना है तो उसके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक अच्छा विकल्प है. एफडी पर एक निर्धारित समय में निर्धारित ब्याज हासिल किया जा सकता है. आइए जानते हैं FD पर कौनसा बैंक कितना ब्याज दे रहा है.

हिमांशु कोठारी Nov 26, 2022, 16:33 PM IST
1/7

Fixed DepositFixed Deposit

Fixed Deposit Calculator: अपनी कमाई में से बचत करना काफी जरूरी होता है क्योंकि यह बचत ही भविष्य में अच्छे और बुरे वक्त में काम आती है. वहीं अपनी बचत को अलग-अलग जगह निवेश भी किया जा सकता है, ताकी उस पर अच्छा रिटर्न हासिल किया सके. अगर निवेश करना है और जोखिम नहीं उठाना है तो उसके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक अच्छा विकल्प है. एफडी पर एक निर्धारित समय में निर्धारित ब्याज हासिल किया जा सकता है.

2/7

Fixed DepositFixed Deposit

हाल ही में कुछ बैकों ने अपनी एफडी की ब्याज दर में (Fixed Deposit Interest Rate) बदलाव किया है. हालांकि हम यहां उन बैंकों की एफडी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने Senior Citizen की एफडी की ब्याज दर में बदलाव किया है. आइए जानते हैं ऐसे बैंकों के बारे में जिन्होंने सीनियर सिटीजन की ओर से करवाई जाने वाली एफडी पर ब्याज दर बढ़ा दी है.

3/7

Fixed DepositFixed Deposit

RBL Bank- आरबीएल बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 725 दिनों की FD पर 7.75% ब्याज की पेशकश कर रहा है.

4/7

Bank Of India- बैंक ऑफ इंडिया 1 नवंबर, 2022 से 777 दिनों की जमा राशि पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज की पेशकश कर रहा है.

5/7

Federal Bank- फेडरल बैंक 10 अक्टूबर, 2022 से 750 दिनों की जमा राशि पर वरिष्ठ नागरिकों को 7% ब्याज की पेशकश कर रहा है.

6/7

Yes Bank- यस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 36 महीने से 10 साल तक की जमा पर 7.5% ब्याज दे रहा है. बैंक 1.5 साल से 3 साल की जमा राशि पर 7.25% ब्याज देता है. यह दर 3 नवंबर, 2022 से प्रभावी हैं.

7/7

IDFC First Bank- IDFC फर्स्ट बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 750 दिनों की FD पर 7.75% ब्याज की पेशकश कर रहा है. बैंक 501 दिनों से 749 दिनों की जमा राशि पर 7.25% ब्याज देता है. यह दर 10 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link