Share Market: बाजार में आज दिखी ज्यादा हलचल, ऐसा रहा सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

Nifty: बजट से पहले शेयर बाजार में काफी हलचल देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में आज 24 जनवरी को उतार-चढ़ाव बना रहा और मार्केट कभी नीचे तो कभी ऊपर की ओर गया. इस बीच सेंसेक्स जहां हल्की तेजी के साथ बंद हुआ तो वहीं निफ्टी आज फ्लैट रहा.

हिमांशु कोठारी Jan 24, 2023, 16:09 PM IST
1/5

Share Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में काफी हलचल देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में आज 24 जनवरी को उतार-चढ़ाव बना रहा और मार्केट कभी नीचे तो कभी ऊपर की ओर गया. इस बीच सेंसेक्स जहां हल्की तेजी के साथ बंद हुआ तो वहीं निफ्टी आज फ्लैट रहा.

2/5

सेंसेक्स का पिछला बंद 60941.67 रहा. इसके बाद सेंसेक्स आज तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स का आज ओपनिंग प्राइज 61122.20 रहा. वहीं सेंसेक्स का आज का हाई 61266.06 रहा. वहीं सेंसेक्स का लो प्राइज 60849.12 रहा. इसके साथ ही सेंसेक्स आज 37.08 अंक (0.061%) की तेजी के साथ 60978.75 के स्तर पर बंद हुआ.

3/5

वहीं निफ्टी आज फ्लैट बंद हुआ. निफ्टी का पिछला बंद 18118.55 का स्तर रहा. इसके अलावा निफ्टी आज तेजी के साथ खुली और निफ्टी ने 18183.95 के स्तर पर ओपनिंग दी. निफ्टी का आज का हाई 18201.25 रहा. वहीं निफ्टी का लो 18078.65 रहा. इसके साथ ही निफ्टी आज 0.25 अंक (0.0014%) की गिरावट के साथ 18118.30 के स्तर पर बंद हुआ.

4/5

वहीं आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में Tata Motors, Maruti Suzuki, Bajaj Auto, HCL Technologies, HDFC Bank रहे. इसके अलावा आज निफ्टी के टॉप लूजर्स में Axis Bank, Dr Reddy's Laboratories, Hindalco Industries, Grasim Industries, Power Grid रहे. वहीं आज Auto Index एक फीसदी ऊपर रहा जबकि Pharma, PSU Bank, Metal, Realty एक फीसदी डाउन रहे.

5/5

वहीं आज मार्केट में बैंक निफ्टी इंडेक्स 43000 की बाधा को पार करने में विफल रहा, जहां कॉल साइड पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना है. इंडेक्स तत्काल नीचे की ओर सपोर्ट 42500 पर दिखाई दे रहा था, जिसके टूटने पर अतिरिक्त बिकवाली का दबाव होगा. इंडेक्स 42500 और 43000 के बीच रेंज-बाउंड क्षेत्र में रहा जो कि दोनों तरफ एक ब्रेक ट्रेंडिंग मूव्स को बढ़ावा देगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link