Share Market: बाजार ग‍िरा, फ‍िर भी अडानी के इन 4 शेयर ने लूटी महफिल; न‍िवेश करने वाला हर शख्‍स मालामाल

Adani Group Share Prices: भारतीय शेयर बाजार प‍िछले द‍िनों भारी ग‍िरावट के दौर से गुजरा. अब फ‍िर इसमें प‍िछले चार द‍िन से तेजी का स‍िलस‍िला देखा जा रहा है. इस दौरान सेंसेक्‍स बढ़कर 60 हजार के पार और न‍िफ्टी 18 हजार के पार न‍िकल गया है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 13 Sep 2022-1:42 pm,
1/5

स्‍टॉक मार्केट में चल रही इस उठा पटक के बीच भी अडानी ग्रुप के शेयर महफ‍िल लूटने में कामयाब हो रहे हैं. बाजार में अडानी ग्रुप की कुल सात कंपन‍ियां ल‍िस्‍टेड हैं, इनमें से 4 मल्टीबैगर साबित हुए हैं. इन कंपनियों के शेयर में आई जबरदस्‍त तेजी का ही पर‍िणाम है क‍ि अडानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, ब्लूमबर्ग बिलेनियर लिस्ट में मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर हैं.

2/5

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर ने शेयर बाजार में न‍िवेशकों को छप्‍परफाड़ र‍िटर्न द‍िया है. प‍िछले छह महीने में ही कंपनी का शेयर 121.80 से बढ़कर 397.60 रुपये पर पहुंच गया है. हालांक‍ि मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर में हल्‍की ग‍िरावट देखी जा रही है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 432.50 रुपये और लो 91 रुपये है.

3/5

र‍िटर्न देने के मामले में दूसरे पायदान पर अडानी गैस के शेयर हैं. इन शेयरों ने भी न‍िवेशकों के पैसे को छह महीने में दोगुने से अध‍िक कर द‍िया है. इस दौरान यह शेयर 1661 रुपये से चढ़कर 3635.40 रुपये पर पहुंच गया है. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 3,816 रुपये और लो प्राइज 1,333.90 रुपये है.

4/5

कुछ द‍िन पहले ही अडानी व‍िल्‍मर की शेयर बाजार में ल‍िस्‍ट‍िंग हुई है. फरवरी में ल‍िस्‍ट होने वाले इस शेयर ने भी छह महीने में जबरदस्‍त र‍िटर्न द‍िया है. इस दौरान यह शेयर 344.20 रुपये से चढ़कर 729.70 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 878 और लो 227 रुपये है.

5/5

अडानी इंटरप्राइजेज भी निवेशकों को 100 फीसदी का रिटर्न देने में कामयाब हुआ है. छह महीने पहले इस स्टॉक में पैसा लगाने वालों का न‍िवेश दोगुना हो चुका है. प‍िछले 6 महीने के दौरान ही यह स्‍टॉक 1734 रुपये से चढ़कर 3463.80 रुपये पर पहुंच गया है. इसका 52 हफ्ते का लो प्राइज 1,367.70 रुपये और हाई 3,537 रुपये है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link