Share Market: बाजार में निफ्टी का दिखा जलवा, 18000 के हुई पार, सेंसेक्स में भी उछाल
Nifty: सेंसेक्स उछाल के साथ जहां 60600 के पार चला गया तो वहीं निफ्टी भी 18 हजार के स्तर के पार चली गई. बीते दिन की गिरावट के बाद बाजार को आज संभलने का मौका जरूर मिला है.
Stock Market: शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली है. तेजी भी ऐसी की सेंसेक्स और निफ्टी ने अहम स्तर को भी पार कर दिया. सेंसेक्स उछाल के साथ जहां 60600 के पार चला गया तो वहीं निफ्टी भी 18 हजार के स्तर के पार चली गई. बीते दिन की गिरावट के बाद बाजार को आज संभलने का मौका जरूर मिला है.
सेंसेक्स का पिछला बंद 60092.97 रहा. वहीं इसके बाद आज सेंसेक्स 60142.08 के स्तर पर खुला. सेंसेक्स का आज का लो प्राइज 60072.34 रहा. वहीं इसका हाई 60704.48 रहा. इसके साथ ही सेंसेक्स ने 562.75 अंक (0.94%) की तेजी के साथ 60655.72 के स्तर पर क्लोजिंग दी.
वहीं निफ्टी में आज शानदार उछाल देखने को मिला. निफ्टी का पिछला बंद 17894.85 था. हालांकि आज निफ्टी 17922.80 पर ओपन हुई. निफ्टी का हाई 18072.05 और निफ्टी का लो 17886.95 रहा. इसके साथ ही निफ्टी 158.45 अंक (0.89%) की तेजी के साथ 18053.30 के स्तर पर बंद हुई.
आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में L&T, HUL, HDFC, HCL Technologies, HDFC Bank शामिल रहे. वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स में SBI, IndusInd Bank, Bajaj Finserv, Wipro, Tata Steel रहे. इसके अलावा PSU Bank को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.
पिछले कुछ सत्रों में नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ बाजार बेहद कमजोर थे लेकिन चीन के बाजार के फिर से खुलने और अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े से वैश्विक सूचकांकों में तेजी देखी जा रही थी. भारतीय बाजारों में भी तेजी से वापसी हुई. भले ही वैश्विक आर्थिक परिदृश्य धूमिल दिख रहा हो, निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी बजट कुछ चुनौतियों से उबरने के लिए अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कुछ उपायों की घोषणा करेगा.