Share Market: कारोबारी हफ्ते के आखिर दिन बाजार में हाहाकार, निफ्टी ने तोड़ा 18300 का लेवल, सेंसेक्स में भी भारी गिरावट

Stock Market: महंगाई दर एक प्रमुख चिंता बनी हुई है और दुनिया भर के केंद्रीय बैंक इसके खिलाफ लड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि तकनीकी रूप से, निफ्टी का अगला प्रमुख साइकोलॉजिकल सपोर्ट 18,001 अंक पर देखा जा सकता है, जबकि तत्काल हर्डल 18,697 अंक पर है.

हिमांशु कोठारी Fri, 16 Dec 2022-5:11 pm,
1/5

Nifty50: शेयर बाजार में उथल-पुथल का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं अब शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. शेयर बाजार में आज 16 दिसंबर को सेंसेक्स में भारी मंदी देखने को मिली तो वहीं निफ्टी को भी काफी ज्यादा टूटते हुए देखा गया. सेंसेक्स आज जहां 61400 रुपये के नीचे बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 18300 के स्तर के नीचे बंद हुआ.

2/5

सेंसेक्स का पिछला बंद 61799.03 था. लेकिन आज सेंसेक्स की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 61534.24 के स्तर पर गिरावट के साथ खुला. वहीं आज सेंसेक्स ने 61893.22 का हाई लगाया तो सेंसेक्स का आज का लो 61292.53 रहा. इसके साथ ही सेंसेक्स ने 461.22 अंक (0.75%) की गिरावट के साथ 61337.81 के स्तर पर क्लोजिंग दी.

3/5

इसके अलावा निफ्टी में भी आखिरी घंटों में गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी का पिछला बंद 18414.90 था. वहीं आज निफ्टी 18319.10 के स्तर पर ओपन हुई. आज निफ्टी ने 18440.95 का हाई लगाया और 18255.15 निफ्टी का लो रहा. वहीं निफ्टी 145.90 अंक (0.79%) गिरकर 18269 के स्तर पर बंद हुई.

4/5

दरअसल, एक्सपर्ट्स का कहना है कि महंगाई दर एक प्रमुख चिंता बनी हुई है और दुनिया भर के केंद्रीय बैंक इसके खिलाफ लड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. तकनीकी रूप से, निफ्टी का अगला प्रमुख साइकोलॉजिकल सपोर्ट 18,001 अंक पर देखा जा सकता है, जबकि तत्काल हर्डल 18,697 अंक पर है.

5/5

वहीं बाजार में आज सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा निफ्टी में टॉप लूजर्स Dr Reddy's Laboratories, M&M, Adani Ports, Asian Paints and BPCL रहे. वहीं टॉप गेनर्स में Tata Motors, HDFC Bank, HUL, Tata Steel और JSW Steel रहे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link