भारत में लॉन्च हुई Tata की Tiago NRG 2021, शानदार डिजाइन के साथ साइज में हुई बड़ी; देखें कीमत और फीचर्स

Tata Tiago NRG Launch Update: टाटा मोटर्स आज भारत में अपनी टियागो हैचबैक का NRG वर्जन लॉन्च कर दी है. NRG Tiago का स्पोर्टियर मॉडल है, और इसे BS4 मॉडल पर पेश किया गया था. इस कार को पहली बार 2018 में भारत में लॉन्च किया गया और जनवरी 2020 में बंद कर दिया था. आज कंपनी ने टियागो लॉन्च कर दिया है. आइए जानते हैं इस मॉडल के फीचर्स और डिजाइन.

1/4

टाटा की नई पेशकश Tiago NRG

यह कार (TATA Tiago NRG Launch) पिछली Tiago का फेसलिफ्ट वर्जन है. कार की वैश्विक NCAO रेटिंग 4 है, यानी ये कार लोगों की पसंद बनी हुई है.  इसमें डुअल एयरबैग, एबीएस, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7 इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किया गया है.

2/4

पहले से साइज में होगी बड़ी

टाटा एनआरजी वर्जन को कंपनी ने चार कलर विकल्पों में पेश किया है. रेगुलर टियागो के मुकाबले डायमेंशन में भी बदलाव किए गए हैं. एनआरजी अब लंबाई में 3,793 मिमी, चौड़ाई 1,665 मिमी और 1,587 मिमी लंबा है. वहीं इसका व्हीलबेस 2,400 मिमी है, हालांकि ग्राउंड क्लीयरेंस 10 मिमी बढ़ाकर 180 मिमी तक बढ़ा दिया गया है.

3/4

जबरदस्त इंजन, पॉवर

2021 Tiago NRG पर इंजन स्पेक्स वही है जो स्टैंडर्ड टियागो में था. इसमें एक रेवोट्रॉन 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 6,000 आरपीएम पर 86 एचपी की पावर देता है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड एएमटी के साथ आता है. वहीं NRG पर टॉर्क करीब 113 एनएम का है.

4/4

कितनी है कीमत?

फेसलिफ़्टेड Tiago NRG में मिलने वाले अपडेट्स को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत स्टैंडरड मॉडल से अधिक है. अगर 1.2 लीटर पेट्रोल मीट्रिक टन कार की कीमत की बात करें तो यह 6.57,400 रुपये की है. वहीं, 1.2 लीटर पेट्रोल एएमटी की कीमत 7,09,400 रुपये है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link