Why market is down today: चीन में वायरस के प्रकोप की खबरों के बीच कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो मामलों की पुष्टि के बाद, शेयर बाजार के निवेशकों ने सुरक्षित खेलना चुना, जिससे सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंकों की गिरावट आई और निफ्टी में लगभग 1.4% की गिरावट आई.
मिड और स्मॉल-कैप शेयरों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली के कारण फियर गेज इंडेक्स, इंडिया VIX में 13% की उछाल आई. सेंसेक्स 1,200 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ अपने दिन के निचले स्तर 77,960 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 23,600 के स्तर के करीब लुढ़क गया.
मेटल, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, रियल एस्टेट, तेल एवं गैस तथा वित्तीय क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली हुई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई.
सेंसेक्स रेड निशान पर
30 शेयरों वाला सेंसेक्स प्लेटफॉर्म रेड निशान पर है. टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस ही सुबह के समय ग्रीन निशान रहे. दूसरी ओर, सत्र के लिए अब तक के प्रमुख पिछड़े शेयरों में टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड, अदानी पोर्ट्स और एमएंडएम शामिल हैं.
बाजार में यह गिरावट ताजा विदेशी फंड आउटफ्लो और इस सप्ताह शुरू होने वाले आय सत्र से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के कारण थी.
ये भी पढ़ें- Journalist Murdered: पत्रकार की जघन्य हत्या, मार-मारकर दिल भी निकाला, डॉक्टर बोले- पूरे करियर में ऐसा मामला नहीं देखा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.