सोने का रेट 46 हजार, शादियों में खरीदारी करना चाहते हैं; तो यही सही समय
शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,745 डॉलर प्रति औंस रहा. जिसके आगे बढ़ने की संभावना है. क्योंकि अब भारत में शादियों का सीजन भी शुरू हो रहा है.
शादियों के लिए सोने की खरीदारी का सही समय
नई दिल्ली: इस साल सोने के दाम में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हुई है. लेकिन शादियों का सीजन आने के साथ ही सोने के दाम लगातार बढ़ते जाएंगे. चूंकि इस समय दिल्ली में सोने का हाजिर भाव (शुक्रवार को) 46,257 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. ऐसे में माना जा रहा है कि शादियों के खरीदारी अभी से शुरू कर दी जाए, क्योंकि इसमें देरी करने का मतलब है, सोने का हर दिन महंगा होते जाना और आपकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़ना.
अप्रैल में लगातार बढ़ रहे हैं दाम
सोने का दाम अप्रैल महीने में लगातार बढ़ रहा है. पीटीआई के मुताबिक, 1 अप्रैल को सोने का दिल्ली में हाजिर भाव 44,701 रुपये था तो 5 अप्रैल को ये 44,949 हो गया और 8 अप्रैल को ये 46160 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर रहा. ऐसे में सोना जितनी जल्दी खरीद लें, उतने ही फायदे में रहने की संभावना है.
निवेश के लिहाज से सही समय
सोने में लोग निवेश करते हैं. ऐसे में ये सही समय है, जब सोना खरीद कर रख लिया जाए. ताकि सोने के दाम बढ़ने के साथ ही अच्छा रिटर्न हासिल किया जाए. अभी सोने के दाम 46 हजार के पास ही है. लेकिन अप्रैल महीने के आखिर तक इसके काफी बढ़ने की संभावना है. चूंकि मई महीने में अक्षय तृतीया भी है, उस समय लोग सोने की खूब खरीदारी करते हैं. ऐसे में मई महीने में सोने का दाम बढ़ने से इस समय खरीदारी कर चुके लोगों के पास अच्छे रिटर्न का मौका रहेगा.
सोने का दाम?
सबसे बड़ी बात ये तो बता दें कि हर दिन के हिसाब से सोने का जो दाम बढ़ रहा है, वो अंतरराष्ट्रीय बाजार की वजह से नहीं है. अभी के दामों में बढ़त की वजह है रुपये का लगातार टूटना. और आगे चलकर जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम बढ़ेगा, तो भारतीय बाजार में भी उसकी कीमत बढ़ जाएगी.
अभी क्या है अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम
पीटीआई के मुताबिक शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,745 डॉलर प्रति औंस रहा. जिसके आगे बढ़ने की संभावना है. क्योंकि अब भारत में शादियों का सीजन भी शुरू हो रहा है. ऐसे में सोने की कीमत हर हाल में बढ़नी तय है. तो फिर इंतजार किस बात का कर रहे हैं?
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: इस राज्य में सभी स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक किए गए बंद