PIB Fact Chek: आज रात 9 बजे कट जाएगी आपके घर की लाइट! सरकार ने जारी किया बड़ा अपडेट
Electricty Bill: पिछले दिनों ऐसे कई मामले संज्ञान में आए जिसमें ठगों ने टेक्स्ट मैसेज के जरिये बताया कि `आपका पिछला बिजली का बिल अपडेट` नहीं होने के कारण, रात 9 बजे आपकी लाइट डिसकनेक्ट कर दी जाएगी.
PIB Fact Chek Regarding Electricty Bill: अगर आपके पास भी कोई ऐसा टेक्स्ट या व्हाट्सप मैसेज आया है जिसमें लाइट का बिल जमा नहीं करने पर घर की इलेक्ट्रिसिटी काटने का दावा किया जा रहा है तो आापको सावधान रहने की जरूरत है. सोशल मीडिया पर विद्युत मंत्रालय (Ministry of Power) के पत्र पर लिखा मैसेज वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज में बिजली का बिल तुरंत अपडेट कराने की बात कही गई है. इसमें बिल अपडेट नहीं होने पर रात 9 बजे इलेक्ट्रिसिटी काटे जाने की बात कही गई है.
ठगी के कई मामले संज्ञान में आए
साथ ही लिखा है कि आपके घर की बिजली न कटे इसके लिए आप हमारे इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस देवेश जोशी से संपर्क करें. इसमें यह भी लिखा है कि आप बिल को अपडेट कराने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. पिछले दिनों ऐसे कई मामले संज्ञान में आए जिसमें ठगों ने टेक्स्ट मैसेज के जरिये बताया कि 'आपका पिछला बिजली का बिल अपडेट' नहीं होने के कारण, रात 9 बजे आपकी लाइट डिसकनेक्ट कर दी जाएगी.
पीआईबी फैक्ट चेक से हकीकत पता की
कुछ लोगों ने मैसेज या सोशल मीडिया पोस्ट में बताए गए नंबर पर कॉल किया तो उनके अकाउंट से लाखों रुपये कट गए. वायरल हो रहे मैसेज की पीआईबी फैक्ट चेक के जरिये हकीकत पता की गई. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) में पाया गया कि विद्युत मंत्रालय (Ministry of Power) की तरफ ऐसा कोई भी पत्र या मैसेज जारी नहीं किया गया है. साइबर ठग लोगों को शिकार बनाने के लिए ऐसे मैसेज सर्कुलेट क रहे हैं. ऐसे में आपको पूरी तरह सावधान रहने की जरूरत है.
भ्रामक संदेश को आगे न बढ़ाएं
केंद्र सरकार की आधिकारिक फैक्ट चेकर 'पीआईबी फैक्ट चेक' (PIB Fact Check) ने लोगों से इस तरह के भ्रामक संदेश को फॉरवर्ड करने के खिलाफ आगाह किया है. PIB Fact Check की तरफ से जारी ट्वीट में बताया गया कि यह दावा फर्जी है. कृपया इस तरह के भ्रामक संदेश को आगे न बढ़ाएं, यह ट्वीट पीआईबी की तरफ से 28 दिसंबर को किया गया है. इस मैसेज को पड़ताल में पूरी तरह फर्जी पाया गया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं