नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत जल्दी ही किसानों के खाते में 10वीं किस्त (PM Kisan 10th Installment) आने वाली है. कृषि मंत्रालय 15 दिसंबर को किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है. ऐसे में आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके खाते में पैसे आ रहे हैं या नहीं. आप यहां बताए जा रहे तरीके से आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.


क्या आपके खाते में दिख रहा ये स्टेटस?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके स्टेटस में 'FTO is Generated and Payment confirmation is pending' लिखा आ रहा है तो इसका मतलब है कि सरकार ने आपकी ओर से दी गई जानकारी को कंफर्म कर लिया है. यानी अब जल्द ही आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों को फिर मिलेगी खुशखबरी! एक और भत्ते पर मंथन कर रही सरकार, जानिए नया अपडेट


कहीं आपके स्टेटस पर ये तो नहीं लिखा?


अगर आपके स्टेटस में 'Rft Signed by State Government' लिखा आ रहा है तो इसका मतलब है 'Request For Transfer.' यानी आपकी तरफ से दी गई जानाकरी को चेक कर लिया गया है. अब इसे आगे के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है. यानी थोड़ी देर सही लेकिन आपके खाते में 10वीं किस्त यानी 2,000 रुपये की किस्त जरूर आएगी.


कैसे ट्रांसफर होते हैं पैसे


- पीएम किसान योजना के तहत किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है.
- इसके बाद उस एप्लीकेशन को राज्य सरकार आपके रेवेन्यू रिकॉर्ड, आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर का वेरिफिकेशन करती है.
- जब तक राज्य सरकार आपके अकाउंट को वेरिफाई नहीं करती तब तक पैसे नहीं आते हैं.
- राज्य सरकार जैसे ही खाते को वेरिफाई कर देती है तो फिर आपका FTO जेनरेट हो जाता है.
- यानी इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार्य हो जाता है.
- फिर केंद्र सरकार अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देती है.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें