15 दिसंबर से SBI ने बदले ब्याज दर के नियम, जानिए कितनी बदलेगी आपके होम लोन की EMI ?
Advertisement
trendingNow12558914

15 दिसंबर से SBI ने बदले ब्याज दर के नियम, जानिए कितनी बदलेगी आपके होम लोन की EMI ?

SBI Home Loan: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक  भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने बेसिक लैंडिंग रेट्स (MCLR) की दरों में बदलाव किया है. ब्याज दरें 15 दिसंबर से लागू होगी. बैंक की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर नई ब्याज दरों के बारे में जानकारी दी गई.

 15 दिसंबर से SBI ने बदले ब्याज दर के नियम, जानिए कितनी बदलेगी आपके होम लोन की EMI ?

SBI Interest Rate: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक  भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने बेसिक लैंडिंग रेट्स (MCLR) की दरों में बदलाव किया है. ब्याज दरें 15 दिसंबर से लागू होगी. बैंक की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर नई ब्याज दरों के बारे में जानकारी दी गई. बता दें कि बैंक के ओर से MCLR दरों में बदलाव का असर आपके होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन की EMI पर पड़ेगा. बता दें कि बैंक की MCLR वह न्यूनतम दर है, जिस पर बैंक अपने लोन की दरें तय करता है. इसमें बदलाव से EMI में बदलाव हो जाता है.  

SBI की नई ब्याज दरें  

एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) की नई दरों का ऐलान कर दिया है. नई दरें 15 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक लागू होगी. नई दरों पर गौर करें तो बैंक ने उसे जस का तस रखा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ओवरनाइट एमसीएलआर 8.2 फीसदी है. वहीं 1 महीने की ब्याज दर 8.2 फीसदी है. 3 महीने की दर 8.55 फीसदी है. 6 महीने की दर 8.90 फीसदी है और 1 साल की दर 9.00 फीसदी है. इनके अलावा 2 साल की दर 9 फीसदी है . 3 साल की की ब्याज दर 9.1 फीसदी है. बता दें कि बैंक का 42 फीसदी कर्ज MCLR से जुड़ा है.  

क्या होगा EMI पर असर  

MCLR बैंकों की वह न्यूनतम दर होती है जिसके नीचे कोई भी बैंक लोन नहीं बांटता है. यानी MCLR जितना बढ़ेगा, लोन पर ब्याज भी उतना ही बढ़ेगा. यानी आरकी EMI भी बढ़ेगी. एमसीएलआर की दरें बढ़ने से लोन लेने वालों की EMI रीसेट डेट पर बढ़ती है, हालांकि एसबीआई ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं कर अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है.  

TAGS

Trending news