Schemes for Farmers: मोदी सरकार अपने कार्यकाल के दौरान किसानों के लिए कई योजनाएं लाई है. केंद्र की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. इस योजना में हर साल किसानों को 6-6 हजार रुपये दिए जाते हैं. 2 हजार रुपये की तीन किस्तों में यह राशि किसानों के खाते में भेजी जाती है. अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं तो पीएम मानधन योजना का भी फायदा ले सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार समय-समय पर योजनाएं लेकर आती है. इन्हीं योजनाओं में से एक है पीएम मानधन योजना. इसमें बुजुर्ग किसानों को पेंशन मुहैया कराई जाती है. खास बात है कि इस योजना में पंजीकरण के लिए अलग से फॉर्म भरने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. जैसे ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करते हैं, पीएम किसान मानधन में भी खुद ही रजिस्ट्रेशन हो जाता है. 


क्या है ये योजना और फायदे?


यह योजना भारत के बुजुर्ग अन्नदाताओं को पेंशन देने के लिए शुरू की गई है. इस योजना में 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये बतौर पेंशन दिए जाएंगे. यानी एक साल में 36 हजार रुपये. इस योजना का फायदा 18 साल से ज्यादा उम्र के युवा से लेकर 40 वर्षीय किसान भी ले सकते हैं. पेंशन हासिल करने के लिए उनको अपनी आयु के मुताबिक इस योजना में हर माह पैसे जमा करने होंगे. 


हर महीने किसानों को मिलेगी पेंशन


इस योजना में किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन दी जाती है. इस योजना का प्रीमियम किसान सम्मान निधि योजना की राशि से ही काट लिया जाता है.लेकिन इसके लिए आपको अलग से एक फॉर्म भरना होगा. 


प्रीमियम कितना है?


किसान मानधन योजना का फायदा उठाने के लिए किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि से ही प्रीमियम भरना होता है. यह राशि 55 रुपये से 200 रुपये के बीच होती है. जब आयु 60 साल हो जाती है तो उसके बाद प्रीमियम के पैसे कटना बंद हो जाते हैं और हर माह 3 हजार रुपये की पेंशन मिलने लगती है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर