Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस दिन से और बढ़ेगा ठंड का प्रकोप, धड़ाम से गिरेगा पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2564284

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस दिन से और बढ़ेगा ठंड का प्रकोप, धड़ाम से गिरेगा पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में सर्दी का असर और तेज हो सकता है. 

 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिन-प्रतिदिन ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. कड़ाके की सर्दी से आम जन जीवन प्रभावित नजर आ रहा है. लोग देरी से घर से निकल रहे हैं, वहीं शाम होते ही घरों में चले जाते हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 19 दिसंबर से न्यूनतम तापमानों में हल्की गिरावट की संभावना है.

न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ोत्तरी
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें, तो राज्य में कहीं पर शीतलहर, तो कहीं अतिशीत लहर दर्ज की गई. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि आज 17 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनू में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली जिले में दर्ज हुआ है. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. 

19 दिसंबर से और गिरेगा पारा
बता दें कि राज्य के कई इलाकों में शीतलहर और अति शीतलहर का प्रकोप जारी है. फतेहपुर में लगातार छठे दिन पारा माइनस में रहा. वहीं, माउंट आबू में तापमान हल्का बढ़कर 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन ठंड का असर बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, 19 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है. साथ ही बाड़मेर और पाली में दिन के समय तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा. इसके बावजूद सुबह और रात की ठंड ने लोगों को कंपकंपी महसूस कराई. 

ये भी पढ़ें- अडानी को बचा रही बीजेपी ! केंद्र सरकार की नीतियों पर पायलट ने उठाए सवाल 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news