नई दिल्ली: देश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार किसानों की आर्थिक मदद के लिए लगातार कोशिश करती रहती है. अब इसी क्रम में सरकार किसानों की इनकम डबल (PM Kisan Benefits) करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu kisan credit card scheme) योजना शुरू की है. इसके तहत किसानों को कई सुविधाएं दी जाएंगी. आइए जानते हैं इस योजना की डिटेल्स. 


पशु किसान क्रेडिट कार्ड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पशु किसान क्रेडिट कार्ड, मोदी सरकार (Modi Government) की किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्कीम की तरह ही है. इसमें अधिकतम 3 लाख रुपये तक की रकम गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी के पालन के लिए मिलेगी. इतना ही नहीं, इसमें 1.60 लाख रुपये तक की रकम लेने के लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी.


सरकार किसानों की मदद के लिए धरातल पर काम कर रही है. बैंकर्स कमेटी ने सरकार को आश्वासन दिया है कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ सभी पात्र आवेदकों को मिलेगा. कई लाख परिवार ऐसे हैं, जिनके पास दुधारु पशु हैं और इनकी टैगिंग की जा रही है. आइए जानते हैं सरकार की इस खास योजना के बारे में. 


ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: 95,000 रुपये तक बढ़ कर आएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, देखें कैलकुलेशन


किस पशु के लिए कितना पैसा मिलेगा?


- गाय: 40,783 रुपये प्रति गाय मिलेंगे.
- भैंस: 60,249 रुपये प्रति भैंस रुपये मिलेंगे. यह प्रति भैंस होगा.
- भेड़: बकरी के लिए 4063 रुपये प्रति भेड़- बकरी मिलेंगे.
- मुर्गी: (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपये प्रति मुर्गी दिया जाएगा.


ये दस्तावेज हैं जरूरी 


- आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड.
- मोबाइल नंबर.
- पासपोर्ट साइज फोटो.


ये भी पढ़ें-  अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला! जानिए कब से शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स


जानिए कितना होगा ब्याज


- पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पशुपालकों को 4 प्रतिशत ब्याज देना होगा.
- 3 प्रतिशत की छूट केंद्र सरकार की ओर से देने का प्रावधान है.
- ऋण की राशि अधिकतम 3 लाख रुपये तक होगी.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें