PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना (PM Kisan Yojana) को आर्थ‍िक रूप से कमजोर क‍िसानों के ल‍िए शुरू क‍िया था. इस योजना का मकसद आर्थ‍िक रूप से क‍िसानों को मजबूत बनाना था. योजना के तहत सालाना हर क‍िसान को 6 हजार रुपये द‍िए जाते हैं. ये पैसे 2-2 हजार की तीन क‍िस्‍तों में म‍िलते हैं.


सोशल ऑडिट भी कराया जा रहा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योजना का लाभ लेने के ल‍िए क‍िसानों की पात्रता सुन‍िश्‍च‍ित की गई है. लेकिन यद‍ि आपने गलत तरीके से केंद्र सरकार की इस योजना का फायदा ल‍िया है तो आपको पैसे लौटाने होंगे. इसके ल‍िए सरकार की तरफ से सोशल ऑडिट भी कराया जा रहा है. इसका मकसद ऐसे अपात्र लोगों की पहचान करना है, जो इसके योग्‍य नहीं हैं.


तय समय सीमा के बाद होगी कार्रवाई


उत्‍तर प्रदेश और ब‍िहार समेत कई राज्‍यों में प‍िछले द‍िनों पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की र‍िकवरी को लेकर नोट‍िस भी पहुंचे हैं. बहुत से लोग इस पैसे को वापस कर रहे हैं. यद‍ि क‍िसी ने गलत तरीके से ल‍िए पैसे को वापस नहीं क‍िया तो सरकार उनके ख‍िलाफ तय समय सीमा के बाद कार्रवाई करेगी. आइए जानते हैं क‍िन लोगों को योजना के पैसे वापस करने होंगे?


इनकम टैक्‍स पेयर


सरकार की तरफ से चल रही जांच में यह भी सामने आया है क‍ि 'पीएम क‍िसान न‍िध‍ि' का फायदा लेने वाले कई लोग ऐसे हैं जो टैक्स दे रहे हैं. ऐसे लोग फर्जी तरीके से इस योजना से जुड़े हुए हैं. सरकार की तरफ से पहले ही मना क‍िया गया है क‍ि इनकम टैक्‍स देने वाले इस योजना के पात्र नहीं हैं.


कौन नहीं ले सकता योजना का लाभ


सरकार नौकरी करने वाले क‍िसान, आयकर भरने वाले क‍िसान और पत‍ि व पत्‍नी दोनों ही इस योजना का लाभ नहीं ले सकते. यानी क‍िसी भी पर‍िवार में केवल एक ही शख्‍स योजना के ल‍िए पात्र है. कुछ मामलों में यह भी सामने आया है क‍ि क‍िसान नहीं होने के बावजूद भी कुछ लोग योजना का फायदा ले रहे हैं.