PM Kisan Latest Update: पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है. अब इस योजना के तहत किसानों को एक और बड़ी सुविधा मिल रही है. अब किस्त के पैसे लेने के लिए किसानों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. डाक विभाग ने इसके लिए नई योजना तैयार की है. इसके तहत डाकिया किसानों के घर-घर जाकर किसान सम्मान निधि का पैसा उन्हें देंगे. डाक विभाग 13 जून तक इसके लिए विशेष अभियान चला रहा है.


डाक विभाग की पहल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अभियान के तहत डाकिये किसानों के घर जाकर हैंड होल्ड मशीन पर अंगूठा लगवाकर उन्हें पीएम सम्मान निधि की रकम सौंपेंगे. दरअसल, केंद्र सरकार डाक विभाग को किसानों को घर-घर जाकर रकम सौंपने की जिम्मेदारी दी है. इसके लिए भारतीय डाक विभाग को सरकार ने विशेष अधिकार भी दिए हैं. अब तक बैंक के अलावा किसान खुद डाकघर जाकर पैसा निकाल निकालते थे.


ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! इस महीने मिलेगा बकाया DA एरियर, खाते में आएंगे 40,000 रुपये


नहीं लिया जाएगा कोई शुल्क 


आपको बता दें कि डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर हैं. इसके तहत 13 जून तक सभी डाक घर क्षेत्र के डाकियों को राशि दी जाएगी जिसके बाद डाकिए उस राशि को किसानों के घर तक पहुंचाएंगे. इसके लिए किसानों से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं नहीं लिया जाएगा. किसानों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ये बड़ा कदम उठा रही है. 


गौरतलब है कि 31 मई को पीएम मोदी ने पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी कर दी है. अब किसानों को घर बैठे इस योजना की रकम मिल जाएगी.