PM Kisan: किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, 14वीं किस्त को लेकर आई खुशखबरी, सरकार ने किया ऐलान!
PM Kisan Yojana Update: पीएम किसान योजना (pm kisan yojana) की 14वीं किस्त का इंतजार देश के करोड़ों किसान कर रहे हैं. अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो अब आपके लिए बड़ी खबर सामने आ रही है.
PM Kisan Yojana 14th installment: पीएम किसान योजना (pm kisan yojana) की 14वीं किस्त का इंतजार देश के करोड़ों किसान कर रहे हैं. अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो अब आपके लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. सरकार इस बार 2000 रुपये सिर्फ उन ही किसानों को देगी, जिसके सभी तरह के वेरिफिकेश पूरे होंगे. यानी अगर आपने अभी तक अपने वेरिफिकेशन नहीं कराएं है तो इस बार आपको 2000 की जगह 4000 रुपये का नुकसान हो सकता है.
अपडेट करा लें ईकेवाईसी
पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त पाने के लिए आपको ईकेवाईसी कराना जरूरी है. अगर आपने अभी तक अपनी केवाईसी अपडेट नहीं कराई है तो इस बार आपके खाते में पैसा नहीं आएगा. आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर इसको अपडेट करा सकते हैं.
13वीं किस्त का करोड़ों लोगों को मिला था पैसा
आपको बता दें जिन भी लाभार्थियों का वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा. सिर्फ उन किसानों को ही अगली किस्त का पैसा मिलेगा. पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का 8 करोड़ किसानों को फायदा मिला था. इस दौरान 16,800 करोड़ रुपये वितरित किए गए थे.
इस बार मिलेगा डबल पैसा
बता दें कई किसान अपने वेरिफिकेशन के प्रोसेस को पूरा नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह से उन किसानों को 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिला था, लेकिन अब बड़ी संख्या में किसानों ने वेरिफिकेशन करा लिया है. अब 14वीं किस्त पर सरकार किसानों को 2000 रुपये की जगह 4000 रुपये ट्रांसफर करेगी. इसमें जिन किसानों को 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिला था. उन किसानों को भी 13वीं किस्त का पैसा मिल जाएगा.
क्या है ये योजना?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को आर्थिक रूप से मदद करने और उनकी स्थिति में सुधार के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) लागू की है. इस योजना में किसानों को हर साल छह हजार रुपये दिए जाते हैं इस पैसे से किसान अपनी खेती को बेहतर बना सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं.