नई दिल्ली: PM Kisan Scheme: पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को 10वीं किस्त का इंतजार है. अब तक किसानों के खाते में इस योजना की 9 किस्त पहुंच चुकी है. कई किसान ऐसे भी हैं जिनके खाते में इस बार इस योजना की दो किस्त यानी डबल पैसे आएंगे.


इन किसानों को मिलेगा दोगुना फायदा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम किसान योजना के तहत कई किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में अभी पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त भी क्रेडिट नहीं हुई है. ऐसे किसानों के खाते में 9वीं और 10वीं किस्त के पैसे एक साथ क्रेडिट होंगे. 


इस लिहाज से कई ऐसे रजिस्टर्ड किसान हैं, जिनके खाते में एक साथ 4,000 रुपये क्रेडिट होंगे. लेकिन यहां इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि यह फायदा सिर्फ उन्हीं  किसानों को मिलेगा, जिन्होंने 30 सितंबर के पहले योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. 


ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! 18 महीने के DA पर आया अपडेट, जानिए फैसला


आने वाली है 10वीं किस्त


पीएम किसान योजना के तहत सभी रजिस्टर्ड किसानों के खाते में जल्द ही 10वीं किस्त के पैसे क्रेडिट होने वाले हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किसनों के खाते में यह पैसा 15 दिसंबर तक क्रेडिट हो सकता है. इस लिहाज से क्रिसमस के त्यौहार से पहले देश के किसानों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. 


ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम


1. इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा. 
3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
4.अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें.
5. इसके बाद आप 'Get Report' पर क्लिक करें. 
6. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.


जानिए योजना के लिए क्या है पात्रता


इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा किसान के पास 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि भी होनी चाहिए. अगर कोई भी किसान योजना की पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है.  हाल ही में केंद्र सरकार ने कई ऐसे किसानों को योजना से बाहर करने का फैसला किया है, जो इस योजना की पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें