PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों रेल यात्र‍ियों को सौगात देते हुए आज 8 नई ट्रेनों को हरी झंडी द‍िखा दी है. इनमें से दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस हैं और छह वंदे भारत एक्सप्रेस हैं. अमृत भारत को पहली बार देश की जनता को हरी झंडी द‍िखाई गई है. पीएम मोदी अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान नई ट्रेनों को हरी झंडी द‍िखाई. इनमें से कुछ ट्रेनों को अयोध्या से हरी झंडी दिखाकर रवाना क‍िया गया है. बाकी कुछ ट्रेनों को वीडियो कांफ्रेंस‍िंग के जर‍िये हरी झंडी दिखाई गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमृत ​​भारत एक्सप्रेस रेलवे की नई ट्रेन है, इसे आम आदमी की सुव‍िधा को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है. इस नॉन-एसी ट्रेन में सेकेंड क्‍लॉस की अनर‍िजर्वड और स्लीपर कोच हैं. दोनों छोर पर 6,000 एचपी WAP5 लोकोमोटिव के साथ ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है. नई अमृत भारत को रेलवे पुश पुल टेक्‍न‍िक पर चला रही है. वंदे भारत को पहले से ही देश के अलग-अलग रूट पर संचाल‍ित क‍िया जा रहा है. वंदे भारत 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली स्व-चालित ट्रेन है. आइए जानते हैं आज चलने वाली ट्रेनों के रूट और ट‍िकट आद‍ि से जुड़ी जानकारी-


1. अयोध्या अमृत भारत एक्सप्रेस का रूट और टाइम


अयोध्या अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से चलकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी. ट्रेन में 12 स्लीपर क्लास कोच और 8 अनर‍िजर्वर्ड सेकेंड क्‍लॉस कोच हैं. ट्रेन संख्या 15557 हर सोमवार और गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे दरभंगा से चलेगी. यह 21 घंटे 35 मिनट का सफर करे अगले दिन दोपहर 12:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन संख्‍या 15558 आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस हर मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार से दोपहर 3:10 बजे चलेगी. यह 20 घंटे 40 मिनट का समय लेकर अगले दिन रात 11:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.


रास्ते में अयोध्या अमृत भारत कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बाघा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन, आनंद विहार टर्मिनल पर रुकेगी. ट्रेन के ट‍िकट का प्राइस अभी आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी नहीं किया है. एक मीड‍िया र‍िपोर्ट में बताया गया था क‍ि इसमें 0 से 50 क‍िमी तक अनर‍िजर्वर्ड सेकेंड क्‍लॉस कोच में सफर करने पर 35 रुपये का भुगतान करना होगा.


2. दूसरी अमृत भारत एक्‍सप्रेस को मालदा टाउन से बेंगलुरु (सर एम. विश्‍वेश्‍वरैया टर्मिनल) के ल‍िए संचाल‍ित क‍िया जा रहा है.


वंदे भारत एक्‍सप्रेस के रूट
1.
श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई द‍िल्‍ली के ल‍िए दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है. साल 2019 में द‍िल्‍ली से कटरा के ल‍िए वंदे भारत एक्‍सप्रेस को चलाए जाने के बाद इस रूट पर लंबे समय से दूसरी वंदे भारत की मांग हो रही थी.
2. अमृतसर- दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को वीड‍ियो कांफ्रेंस‍िंग के जर‍िये हरी झंडी द‍िखाकर रवाना क‍िया गया. ट्रेन संख्या 20488 सुबह 8:20 बजे अमृतसर स्टेशन से रवाना होगी और 5 घंटे 30 मिनट में दोपहर 1:50 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन ब्यास, जालंधर कैंट, फगवाड़ा, लुधियाना और अंबाला कैंट स्टेशनों पर रुकेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 20487 दोपहर 3:15 बजे द‍िल्‍ली से प्रस्थान करेगी और 8:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी. ट्रेन की 6 जनवरी से रेगुलर सर्व‍िस शुरू हो जाएगी. शुक्रवार के द‍िन ट्रेन का संचालन नहीं क‍िया जाएगा.
3. तीसरी वंदे भारत ट्रेन का संचालन कोयंबटूर-बेंगलुरु रूट पर क‍िया गया है.
4. चौथी वंदे भार‍त जालना-मुंबई (CSMT) के बीच चलाई गई है. ट्रेन नंबर 20705 सुबह 5:05 बजे जालना से चलेगी और 11:55 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. रास्ते में यह औरंगाबाद, मनमाड जंक्शन, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन, ठाणे, दादर स्टेशन पर रुकेगी. वापसी में यह ट्रेन संख्‍या-20706, उसी द‍िन दोपहर 1:10 बजे मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन से प्रस्‍थान करेगी और रात 8:30 बजे जालना पहुंचेगी.
5. अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस पांचवी ट्रेन है. ट्रेन नंबर 22426, दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 6:10 बजे चलकर दोपहर 2:30 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन कानपुर सेंट्रल और लखनऊ में रुकेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 22425 दोपहर 3:20 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन से रवाना होगी और रात 11:40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी. ट्रेन के ट‍िकट को लेकर जानकारी अभी आईआरसीटीसी की तरफ से जारी नहीं की गई है.
6. छठी और अंत‍िम वंदे भारत एक्‍सप्रेस को मंगलुरु-मडगांव गोवा रूट पर संचाल‍ित क‍िया गया है.