Rapid X Train: इस नवरात्रि पीएम मोदी देने जा रहे तोहफा, रैपिड एक्स ट्रेन की होगी शुरुआत
Rapid X Train Update: खबर आ रही है कि जल्द ही रैपिट एक्स ट्रेन (rapid x train) का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. यह ट्रेन अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है. पीएम मोदी इस ट्रेन को जल्द ही हरी झंडी दिखा सकते हैं.
Navratri 2023: इस बार नवरात्र (navratri) में सफर करने वाले यात्रियों को एक और बड़ा तोहफा मिल सकता है. खबर आ रही है कि जल्द ही रैपिट एक्स ट्रेन (rapid x train) का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. यह ट्रेन अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी 20 अक्टूबर को गाजियाबाद में इस ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं.
जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी
रैपिड एक्स का उद्घाटन करने के बाद पीएम वसुंधरा के सेक्टर-8 में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर फिलहाल तैयारियां चल रही हैं. इसके साथ जिले के अधिकारी ने सोमवार को रैपिड एक्स में सफर करने के साथ ही स्टेशन और अन्य सभी जगहों का जायजा लिया है.
10 और 12 तारीख को भी होगा निरीक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 और 12 अक्टूबर को कई बड़े अधिकारियों की टीम निरीक्षण के लिए फिर से जाएगी. इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर भी तैयारियां हो रही हैं.
जल्द होगा किराए का ऐलान
आपको बता दें अभी तक फिलहाल किराए का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन खबर आ रही है कि इसका किराया फाइनल हो गया है और जल्द ही इसका अधिकारिक ऐलान भी हो जाएगा. संचालन के कुछ दिन पहले ही किराए का ऐलान किया जाएगा. DPR के दौरान तय किए गए किराए के रेट में अब कुछ बढ़ोतरी भी हो सकती है.
चल रही हैं तैयारियां
बता दें अभी तक तारीख का कोई भी अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं. इसके साथ ही ऑपरेशन सेक्शन को भी निर्देश दिए जा चुके हैं.
लगाई जाएगी प्रदर्शनी भी
उद्घाटन के समय पीएम मोदी इस ट्रेन में सवार होंगे, जिसकी वजह से इसकी सुरक्षा की खास तैयारियां की जा रही हैं. एनसीआरटीसी की टीम भी को-ऑर्डिनेट में लगी हुई है. रैपिड एक्स के पूरे सफर को लेकर प्रदर्शनी भी लेगगी. इसमें इस रैपिट एक्स के निर्माण से लेकर बनने तक में जो भी चुनौतियां आई हैं सभी को दिखाया जाएगा.