पहले घाटा, फिर हड़ताल और अब 400 स्टाफ की छंटनी...क्यों मुश्किलों में फंसी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग
Advertisement
trendingNow12518257

पहले घाटा, फिर हड़ताल और अब 400 स्टाफ की छंटनी...क्यों मुश्किलों में फंसी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग

दुनिया की दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी बोइंग की मुश्किल कम होने का नाम नहीं दे रही है. कभी हड़ताल को कभी भारी घाटे की मार झेल रही कंपनी अब छंटनी की खबरों को लेकर चर्चा में है. अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग में 400 कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई है.

 पहले घाटा, फिर हड़ताल और अब 400 स्टाफ की छंटनी...क्यों मुश्किलों में फंसी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग

Boeing layoff: दुनिया की दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी बोइंग की मुश्किल कम होने का नाम नहीं दे रही है. कभी हड़ताल को कभी भारी घाटे की मार झेल रही कंपनी अब छंटनी की खबरों को लेकर चर्चा में है. अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग में 400 कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई है. दुनियाभर में 17000 कर्मचारियों वाले इस कंपनी ने वित्तीय बोझ को कम करने के लिए छंटनी का कदम उठाया है.  आर्थिक तंगी का सामना कर रही कंपनी लगातार दवाब में है. कंपनी का घाटा बढ़ रहा है तो वहीं स्टाफ की नाराजगी भी बढ़ती जा रही है. 

बोइंग की मुश्किल 

दिग्‍गज एयरोस्‍पेस कंपनी बोइंग काफी मुश्किलों में फंसी हैं. कंपनी के बनाए विमानों में खामियां मिलने के बाद वह नियामकीय कार्रवाईयों का सामना कर रही है. इस साल उसे 8 अरब डॉलर का घाटा हो चुका है. पिछले महीने ही 33,000 कर्मचारियों ने लंबी हड़ताल की जिससे उत्‍पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ. कंपनी साल 2027 से कुछ विमानों का उत्‍पादन भी बंद करने को विवश है. अब खराब वित्‍तीय स्थिति सुधारने को कंपनी ने अपनी वर्कफोर्स में 10 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है और कहा है कि वह करीब अपने 17000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी. बोइंग के पास दुनियाभर में 170000 कर्मचारी हैं.

अमेरिका की बोइंग में 400 लोगों की छंटनी

बोइंग ने 400 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का नोटिस भेजा गया है.  बोइंग ने अपने पेशेवर एयरोस्पेस श्रमिक संघ के 400 से अधिक सदस्यों को नौकरी से निकालने का नोटिस भेजा है. यह वित्तीय और नियामकीय समस्याओं से उबरने के लिए संघर्ष कर रही कंपनी की हजारों लोगों को नौकरी से निकालने की योजना का हिस्सा है. 

हड़ताल पर चले गए थे कर्मचारी  

इसके अलावा, इसकी मशीनिस्ट यूनियन की आठ सप्ताह की हड़ताल भी इसका एक कारण है. सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह सोसायटी ऑफ प्रोफेशनल इंजीनियरिंग एम्प्लॉइज इन एयरोस्पेस (एसपीईईए) के सदस्यों को नौकरी से निकाटने का नोटिस (पिंक स्लिप) भेजा गया. कर्मचारियों को जनवरी के मध्य तक वेतन मिलेगा.  बोइंग ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि वह आने वाले महीनों में अपने कर्मचारियों की संख्या में 10 प्रतिशत यानी करीब 17,000 की कटौती करने की योजना बना रही है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) केली ऑर्टबर्ग ने कर्मचारियों से कहा कि कंपनी को अपनी वित्तीय वास्तविकता के अनुरूप अपने कर्मचारियों के स्तर को फिर से निर्धारित करना होगा. एसपीईईए ने कहा कि छंटनी से 438 सदस्य प्रभावित हुए हैं. यूनियन के स्थानीय खंड में 17,000 बोइंग कर्मचारी हैं जो मुख्य रूप से वाशिंगटन में स्थित हैं, जिनमें से कुछ ओरेगन, कैलिफोर्निया और यूटा में हैं. उन 438 कर्मचारियों में से 218 एसपीईईए की पेशेवर इकाई के सदस्य हैं, जिसमें इंजीनियर और वैज्ञानिक शामिल हैं.बाकी तकनीकी इकाई के सदस्य हैं, जिसमें विश्लेषक, योजनाकार, तकनीशियन और कुशल पेशेवर शामिल हैं. इनपुट-एजेंसी

Trending news