PM Surya Ghar Yojna: हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, सब्सिडी के साथ ₹15000 की आमदनी भी, स्कीम एक फायदे अनेक
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: केंद्रीय कैबिनेट ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों पर सोलर प्लांट लगाया जाएगा. इसके साथ ही सरकार हर परिवार को सब्सिडी भी देगी
Surya Ghar Muft Bijli Yojana: केंद्रीय कैबिनेट ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए स्कीम के तमाम फायदे गिनवाएं. इस स्कीम के तहत 1 करोड़ लोगों को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. इसके अलावा सालाना 15000 रुपये की आमदनी भी होगी. उन्हें सब्सिडी का फायदा मिलेगा. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इससे एक करोड़ घरों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक करोड़ घरों में छत पर सौर परियोजना लगाने के लिए पीएम-सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी.
सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
13 फरवरी 2024 को पीएम मोदी ने इस योजना को लॉन्च किया था. पीएम मोदी ने मुफ्त बिजली स्कीम को लेकर कहा था कि इस योजना को लोकप्रिय बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले रूफटॉप सोलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा . इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के 1 करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगाएगी. इस स्कीम के तहत जिन घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे उन्हें हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इस परियोजना पर सरकार 75,021 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस स्कीम में सरकार 2 किलोवाट तक के सोलर प्लांट के लिए 60 फ़ीसदी सब्सिडी और 1 किलोवाट और बढ़ाने पर 40 फीसदी सब्सिडी देगी. हर परिवार को सोलर प्लांट लगाने के लिए करीब 78,000 रुपया सब्सिडी के तौर पर मिलेगा.
सालाना 15000 रुपये की सेविंग
पीएम सूर्योदय योजना के तहत सरकार 75,021 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इस योजना से देश के 1 करोड़ लोगों को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. इससे सालाना 15 हजार रुपए का लाभ उन एक करोड़ परिवारों को मिलेगा. मोदी कैबिनेट ने एक करोड़ घरों में छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. रूफ टॉप के लिए सस्ती ब्याज दर पर लोन मिलेगा. इसके लिए केवल रेपो रेट के ऊपर 0.5 % ब्याज दर रखी जाएगी.