नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सड़क किनारे खाने पीने का सामान बेचने वालों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए मार्केट उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANIDHI Scheme) के तहत स्ट्रीट फूड वेंडर्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए मार्केट उपलब्ध कराने के लिए अब जोमाटो (Zomato) से हाथ मिलाया है. फूड एग्रीगेटर जोमाटो ने गुरुवार को योजना में साथ काम करने के लिए सरकार के साथ करार किया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआत में 6 शहरों के 300 फूड वेंडर्स को जोमाटो के साथ ट्रेनिंग दी जाएगी. इनमें भोपाल, रायपुर, पटना, वडोदरा, नागपुर और लुधियाना शामिल हैं. पहले चरण के सफल होने पर जोमाटो इस योजना को आगे 125 शहर तक ले जाएगी और 125 शहरों में चयनित स्ट्रीट वेंडर्स के साथ काम करेगी.


स्ट्रीट फूड वेंडर्स को ट्रेनिंग देगी Zomato


पीएम स्वनिधि योजना मिशन डायरेक्टर और जोमाटो ऑफीशियल ने करार किया है. जिसके तहत जोमाटो, स्ट्रीट फूड वेंडर्स के पैन कार्ड बनवाने से लेकर एफएसएसएआई (FSSAI) रेजिस्ट्रेशन, फूड मेन्यू  को डिजिटाइज करना, वेंडर को सेफ्टी/हाइजीन के लिए ट्रेनिंग देना और फूड प्राइस फिक्स करने का काम खुद ही करेगी. 


ये भी पढ़ें- Mahindra Thar के इंजन में आई तकनीकी खामी, कंपनी ने वापस मंगाईं 1,577 यूनिटें


Swiggy के साथ भी सरकार ने किया करार


बता दें कि अक्टूबर 2020 में सरकार ने फूड एग्रीगेटर Swiggy के साथ भी इस योजना के तहत ऐसा ही एग्रीमेंट किया था.


स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेंगे नए ग्राहक


कोरोना महामारी के दौर में स्ट्रीट फूड वेंडर्स की सेल में काफी कमी आई है. ऐसे में जोमाटो और स्वीगी के जरिए ऑनलाइन मार्केट मिलने से स्ट्रीट फूड वेंडर्स को काफी मदद मिलेगी. इससे एक तरफ जहां स्ट्रीट वेंडर्स को नए ग्राहक मिलेंगे वहीं लोगों को भी घर बैठे अपनी पसंद का स्ट्रीट फूड खाने को मिलेगा. 


LIVE TV