10 and 20 Rupees Fresh Notes: देवउठाए एकादशी के साथ ही उत्‍तर भारत में शाद‍ियों का स‍िलस‍िला शुरू हो गया है. अलग-अलग जगह शाद‍ियों की परंपरा अलग होती है. प‍िछले कुछ सालों से शादी में नए नोट उड़ाने का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ गया है. लेक‍िन नए नोट हर जगह म‍िलते नहीं और इन्‍हें लेने के ल‍िए अक्‍सर मारा-मारी रहती है. क्‍योंक‍ि अगर आपके नोट पुराने और फटे हुए हैं तो मजा नहीं आता. इसके अलावा शादी में कई बार शगुन के ल‍िए भी नए नोट द‍िये जाते हैं. इस बार के सीजन में यद‍ि आपके दोस्‍त या र‍िश्‍तेदार की शादी है और आपका भी मन नोट उड़ाने का है तो परेशान मत होइएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुराने या फटे नोट के बदले नए नोट देने की बात कही


कई लोग अपनी पहचान से अलग-अलग तरह से नए नोट जुगाड़ लाते हैं. कुछ लोग एक्‍सट्रा पैसे देकर नए नोट लेते हैं. लेक‍िन आपको बता दें प‍िछले द‍िनों देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को जबरदस्‍त ऑफर द‍िया था. पीएनबी की तरफ से पुराने या फटे हुए नोट के बदले नए नोट देने की बात कही गई थी. बैंक की तरफ से क‍िये गए ट्वीट में कहा गया था क‍ि यद‍ि आपको नए नोट लेने हैं तो आप पुराने नोट बदलकर नए नोट इश्‍यू करा सकते हैं. इतना ही नहीं आप कटे-फटे नोट भी बदल सकते हैं.


आरबीआई (RBI) का नियम
रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (Reserve Bank of India) के न‍ियम के अनुसार यद‍ि आपके पास कटे या फटे हुए नोट हैं तो आप उनको किसी भी बैंक में जाकर बदल सकते हैं. नोट बदलने के ल‍िए जरूरी नहीं क‍ि उस बैंक में आपका अकाउंट ही हो. कोई भी बैंक जरूरी प्रक्र‍िया के बाद आपके नोट बदल सकता है. यद‍ि कोई बैंक कर्मचारी नोट बदलने से इंकार करता है तो आप इसकी शिकायत आरबीआई से कर सकते हैं. गौरतलब है क‍ि आपके नोट की हालत के ह‍िसाब से ही बैंक उसकी वैल्‍यू देते हैं.


बैंकों की तरफ से नोट बदलने के अलावा ड‍िज‍िटल जमाने में कई वेबसाइट की तरफ से फ्रेश नोट मुहैया कराने का दावा क‍िया जा रहा है. कुछ ऑनलाइन वेबसाइट 10 रुपये के नोटों की गड्डी (100 नोट) 1620 रुपये में देने का दावा कर रही हैं. वहीं कुछ वेबसाइट इन नोटों को 1500 रुपये की लागत पर मुहैया करा रही हैं. 20 रुपये के 100 नोटों के बदले 2500 रुपये ल‍िये जा रहे हैं. 100 रुपये के फ्रेश नोटों की गड्डी 11000 रुपये में और 200 के नोटों की गड्डी करीब 21,000 रुपये में म‍िल रही है. इसके अलावा ग्राहकों से शिपिंग चार्ज ल‍िया जाता है.