PNB ने किया Fixed Deposit की दरों में बदलाव, तुरंत जानिए अब FD पर कितना मिलेगा ब्याज
PNB New Fixed Deposit Rates: बैंकों की ओर से FD पर ब्याज दरें रिवाइज करने का सिलसिला शुरू हो चुका है, इस महीने कई बैंकों ने दरों में बदलाव किया है. अब इसमें पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) भी शामिल हो गया है. PNB ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बदलाव किया है.
नई दिल्ली: PNB New Fixed Deposit Rates 2021: बैंकों की ओर से FD पर ब्याज दरें रिवाइज करने का सिलसिला शुरू हो चुका है, इस महीने कई बैंकों ने दरों में बदलाव किया है. अब इसमें पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) भी शामिल हो गया है. PNB ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 1 मई 2021 से ही लागू हैं. PNB 7 दिनों से लेकर 10 साल की अवधि की मैच्योरिटी वाले FD पर 3 से लेकर 5.25 परसेंट ब्याज दे रहा है.
अगर आपने ने भी PNB में फिक्स्ड डिपॉजिट करवा रखा है तो आपको नए रेट्स की जानकारी होना चाहिए. PNB 7 दिन से 45 दिन की FD पर 3 परसेंट ब्याज दे रहा है. जबकि 1 साल की मैच्योरिटी पर 5.1 परसेंट ब्याज ऑफर कर रहा है. सबसे ज्यादा ब्याज लंबी अवधि वाले FD पर मिल रहा है, जो कि 5.25 परसेंट है.
ये भी पढ़ें- रोजाना 7 रुपये बचाकर हर महीने 5000 रुपये की होगी कमाई, जानिए सरकार की शानदार स्कीम
PNB ने बदली FD ब्याज दरें (PNB New FD Rates 2021)
अवधि FD पर नई दरें
7 दिन से 14 दिन 3.00 परसेंट
15 दिन से 29 दिन 3.00 परसेंट
30 दिन से 45 दिन 3.00 परसेंट
46 दिन से 90 दिन 3.25 परसेंट
91 दिन से 179 दिन 4.00 परसेंट
180 दिन से 270 दिन 4.40 परसेंट
271 दिन - 1 साल तक 4.50 परसेंट
1 साल तक की अवधि 5.10 परसेंट
1 साल - 2 साल तक 5.10 परसेंट
2 साल - 3 साल तक 5.10 परसेंट
3 साल - 5 साल तक 5.25 परसेंट
5 साल - 10 साल तक 5.25 परसेंट
वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है ज्यादा फायदा
वरिष्ठ नागरिकों को FD पर आधा परसेंट ज्यादा ब्याज मिलता है. यानी 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली एफडी पर उनको 3.5 पससेंट और 5.75 परसेंट के बीच ब्याज मिलेगा.
इन बैंकों ने भी ब्याज दरों में किया बदलाव
PNB के पहले IDFC First Bank, कोटक महिंद्रा बैंक, Axis Bank, ICICI Bank और Yes Bank ने भी इस महीने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है.
ये भी पढ़ें- Income Tax Notice: अगर Cash लेन-देन में कर दी ये गलती! तो आ जाएगा इनकम टैक्स का नोटिस
LIVE TV