Post office बचत खातों में बदले निकासी के नियम, अब 20,000 रुपये निकाल सकेंगे
भारतीय डाक ने पोस्ट ऑफिस में खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है, एक दिन में अबतक सिर्फ 5000 रुपये की निकासी को बढ़ा दिया गया है. इसका फायदा खाताधारकों के साथ साथ पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट्स में भी देखने को मिल सकता है.
Post Office Saving Schemes: भारतीय डाक ने पोस्ट ऑफिस में खाताधारकों के लिए कई नियमों में बदलाव करते हुए राहत दी है. Indian Post ने पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं (Post office savings schemes) में पैसा निकालने की लिमिट बढ़ा दी है. ऐसा करने से उम्मीद है कि पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम (Post Office Savings Schemes) बैंकों से मुकाबला कर पाएंगे और लंबी अवधि में पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट्स बढ़ेगा.
एक दिन में 20,000 रुपये निकाल सकेंगे
ग्रामीण डाक सेवा की ब्रांच में अब खाताधारक एक दिन में 20,000 रुपये निकाल सकते हैं, पहले ये लिमिट 5,000 रुपये थी. इसके अलावा कोई भी ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) एक दिन में एक खाते में 50,000 रुपये से ज्यादा कैश जमा लेन-देन को स्वीकार नहीं करेगा. मतलब ये कि एक दिन में एक खाते में 50,000 रुपये से ज्यादा का कैश लेन-देन नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Indian Railways बंद कर रहा सभी हेल्पलाइन नंबर, अब यहां होगी सुनवाई
PPF, KVP, NSC के लिए नियम बदले
नए नियमों के मुताबिक बचत खाते के अलावा अब सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), मासिक आय योजना (MIS), किसान विकास पत्र (KVP), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) योजनाओं में जमा चेक के जरिए स्वीकार या विदड्रॉल फार्म के जरिए किया जाएगा.
मिनिमम बैलेंस कितना जरूरी?
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम पर 4 परसेंट सालाना ब्याज मिलता है, पोस्ट ऑफिस में खोले गए बचत खाते के लिए मिनिमम बैलेंस 500 रुपये रखना जरूरी है. अगर आपके खाते में 500 रुपये से कम रकम हुई तो खाता रख-रखाव फीस के रूप में 100 रुपये काट लिए जाएंगे.
पोस्ट ऑफिस की योजनाएं
- डाकघर बचत खाता
- 5 वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता
- डाकघर सावधि जमा खाता
- डाकघर मासिक आय योजना खाता
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
- 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता
- सुकन्या समृद्धि खाता
- राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
- किसान विकास पत्र
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर ब्याज
योजना ब्याज (प्रतिशत/वार्षिक)
डाकघर बचत खाता 4.0
1 वर्षीय टीडी खाता 5.5
2 वर्षीय टीडी खाता 5.5
5 वर्षीय टीडी खाता 6.7
5-वर्षीय आरडी 5.8
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 7.4
पीपीएफ 7.1
किसान विकास पत्र 6.9
सुकन्या समृद्धि खाता 7.6
ये भी पढ़ें- SBI Annuity Scheme में कीजिए निवेश, हर महीने होगी अच्छी कमाई