post office scheme to double the money : आज हम आपके साथ डाक खाने की ऐसी ही एक न‍िवेश योजना के बारे में बता रहे हैं. यह पोस्‍ट ऑफ‍िस की सबसे ज्‍यादा फायदे वाली न‍िवेश योजना है. इस स्‍कीम में आपको महज 170 रुपये का न‍िवेश करना होगा और मैच्‍योर‍िटी पर आप 19 लाख रुपये का फंड हास‍िल कर सकते हैं. अगर आपने यह पॉल‍िसी नहीं कराई तो अभी भी आप करा सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्‍कीम के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉल‍िसी में म‍िलता है मनी बैक का लाभ


पोस्‍ट ऑफ‍िस की यह योजना ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों के ल‍िए है. इसका नाम 'ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा' (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme) है. इस स्‍कीम में आप रोजना 170 रुपये बचाकर 19 लाख रुपये तक पा सकते हैं. इस स्कीम में पॉलिसी होल्डर (post office  Life Insurance Scheme) के जीवित रहने पर मनी बैक का भी लाभ मिलता है यानी जितनी रकम आपने लगाई उसकी पूरी वापसी होगी.


पॉल‍िसी लेने की उम्र सीमा


ग्राम सुमंगल योजना में पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी पर बोनस भी मिलता है. इस स्कीम को 15 साल और 20 साल के लिए ल‍िया जा सकता है. ग्राम सुमंगल योजना की पॉल‍िसी लेने के लिए उम्र सीमा 19 साल से 45 साल तक है. खास बात यह है क‍ि इसका फायदा कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है.


20 साल के लिए प्रीमियम होगा 5121 रुपये


ग्राम सुमंगल स्कीम को उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं. मान लीजिए कि आपकी उम्र 25 साल है. आप अपने लिए 10 लाख का सम अश्योर्ड खरीदते हैं. अगर वह पॉलिसी टर्म 15 साल रखते हैं तो नेट मंथली प्रीमियम 6793 रुपये का होगा. अगर पॉलिसी टर्म 20 साल तक रखा जाता है तो मंथली प्रीमियम 5121 रुपये का होगा यानी रोजाना 170 रुपये. 


20 साल पर मनी बैक का फायदा


जो लोग 20 साल की पॉलिसी लेते हैं, उन्हें मनी बैक 8 साल, 12 साल और 16 साल की अवधि पर 20-20 फीसदी के ह‍िसाब से मिलता है. बाकी का 40 प्रत‍िशत पैसा बोनस के साथ मैच्योरिटी पर दिया जाता है. पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बीमित राशि के साथ-साथ बोनस राशि भी दी जाती है. 


मिलेंगे 19 लाख


बोनस बेनिफिट की बात करें तो 15 साल के प्रीमियम टर्म के लिए बोनस की राशि 15X4500X10=6.75 लाख रुपये होगी. अगर प्रीमियम टर्म 20 साल का होगा तो बोनस की राशि 20X4500X10=9 लाख रुपये होगी. चूंकि सम अश्योर्ड 10 लाख रुपये का है, ऐसे में 15 साल के बाद कुल बेनिफिट 16.75 लाख रुपये का होगा. 20 साल के बाद मैच्योरिटी का टोटल अमाउंट 19 लाख रुपये का होगा.



ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर