Trending Photos
BSNL 4G network in Bihar: नया साल आने से पहले सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने गुड न्यूज सुनाई है. BSNL ने बिहार में 4G नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए 2000 नए टावर लगाए हैं. अब बिहार के लोगों को तेज इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. चूंकि दूसरे टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं, इसलिए BSNL उम्मीद कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके नेटवर्क पर आएंगे.
Jio, Airtel और Vi ने बढ़ाई दाम, BSNL को हुआ फायदा
जब दूसरे नेटवर्क ने अपने प्लान्स के दाम बढ़ा दिए, तब BSNL ने अपने ग्राहकों का ध्यान रखा और अपने पुराने दामों पर ही प्लान्स देना जारी रखा. इस वजह से लाखों लोग BSNL में आ रहे हैं. अब BSNL ने सोचा है कि अगर पूरे देश में 4G नेटवर्क को और मजबूत किया जाए तो और भी ज्यादा लोग उनके साथ जुड़ेंगे.
200 गांवों में पहुंचा 4G
बिहार के रोहतास, गया, कैमूर, औरंगाबाद, मुंगेर, नवादा और जमुई जैसे जिलों में पहले 200 गांवों में इंटरनेट की सुविधा नहीं थी. लेकिन अब इन गांवों में 4G नेटवर्क पहुंच गया है. इन दूरदराज के इलाकों में 74 नए मोबाइल टावर लगाए गए हैं, जिससे इन इलाकों में मोबाइल सेवाएं अब आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी.
बीएसएनएल ने बिहार के साथ-साथ पूरे देश में अपने 4G नेटवर्क को मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है. कंपनी ने 10,000 नए 4G टावर लगाकर अपने ग्राहकों को बेहतर इंटरनेट सेवाएं प्रदान कर रहा है. इससे लोगों को तेज़ स्पीड और कम नेटवर्क समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
जून 2025 तक पूरे देश में होगा 4जी रोलआउट
कुछ दिन पहले ही BSNL ने एक हैशटैग (#AskBSNL) चलाया था, जहां उसने लोगों के सवालों के जवाब दिए थे. वहां कंपनी ने बताया था कि पूरे देश में 4G को जून 2025 तक रोलआउट कर दिया जाएगा.