दिल्ली: डाकघर (Post Office) की मासिक आय योजना (Monthly Income Scheme ) में काफी अच्छा रिटर्न मिलता है. बैंक के ब्याज दर से तुलना करें तो भी डाकघर की ब्याज दर काफी अच्छी रहती हैं. कुल मिलाकर बेहतर रिटर्न के लिए अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो डाकघर की मासिक आय योजना सबसे बेहतर विकल्प है और इस योजना में निवेश घर बैठे भी किया जा सकता है.


1 लाख निवेश पर कितनी कमाई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में निवेश किया और उसमें 5 साल के लिए 1 लाख रुपये एक साथ जमा कर दिए तो आपको हर महीने 550 रुपये की कमाई हो सकती है. मूलधन पर सालाना ब्याज 6.6 फीसदी की दर से 6600 रुपए होता है. इस लिहाज से आपके ब्याज की मासिक रकम 550 रुपए बनती है, जिसे आप हर महीने ले सकते है. जो रकम आपको हर महीने मिलेगी वो केवल ब्याज की राशि होगी और आपका मूलधन वैसे का वैसा ही रहेगा. जिसे आप  Maturity होने पर निकाल सकते हैं. 


कौन खुलवा सकता है खाता


कोई भी शख्स जो 18 साल से उपर का हो
एक खाते पर एक साथ केवल 3 नाम शामिल हो सकते हैं
10 साल से उपर के बच्चे के नाम पर भी खुल सकता है
10 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए अभिभावक (Guardian)अपने नाम पर खुलवा सकते हैं


ये भी पढ़ें: सस्ते Petrol के लिए सीमा पार जा रहे हैं भारतीय, अब Nepal ने सेट की लिमिट, इतने Litre से ज्यादा नहीं मिलेगा तेल 


आगे भी बढ़ा सकते है योजना


1 लाख निवेश करने पर 6600 रुपये का सालाना ब्याज आपको 5 साल की मैच्योरिटी के हिसाब से मिलता रहेगा. वैसे आप चाहें तो अपनी मैच्योरिटी को आगे भी बढ़ा सकते है. इस स्कीम के तहत आप महज 1000 रुपए से खाता खुलवा सकते है. इस योजना में अधिकतम केवल 4.5 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं लेकिन अगर आपने Joint Account खुलवाया तो आप इसमें 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. 9 लाख रुपये निवेश करने पर आपको हर महीने 4950 रुपये मिल सकेंगे.


घर बैठे कैसे खोलें मासिक आय योजना में खाता


1- अपने मोबाइल फोन में IPBP मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करें
2-IPBP मोबाइल बैंकिंग एप को ओपन कर ‘Open Account’ पर क्लिक करें
3- अपना पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा
4- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें
5- अपनी मां का नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और नॉमिनी की जानकारी दें
6- पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें
7- थोड़ी देर में ही डाकघर में आपका खाता खुल जाएगा
8- डिजिटल सेविंग अकाउंट केवल एक साल के लिए वैध होता है
10- एक साल के अंदर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पूरा करें जिसके बाद नियमित बचत खाता खुल जाएगा


LIVE TV: