Best Investment idea: Post Office की इन 4 शानदार स्कीम्स में लगाएं पैसा, बन जाएंगे लखपति; जानें कितना मिलता है ब्याज?
Best Investment idea: अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए लोग कमाई का पैसा निवेश करते हैं. अगर आप भी पैसा निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको इसका बेस्ट आइडिया देने जा रहे हैं. जहां आपका पैसा सुरक्षित भी रहेगा और अच्छा खासा ब्याज भी मिल पाएगा.
नई दिल्ली. अगर आप निवेश करने की सोच (Investment planning) रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. सुरक्षित और अच्छे रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस यानी डाक घर (Post Office) की बचत योजनाओं (Savings schemes) को बेहतर माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम (Post office Schemes) में लगाया गया पैसा कभी डूब नहीं सकता. इनके सुरक्षित रहने की 100 फीसदी गारंटी होती है. यही वजह है कि अब ज्यादातर लोग पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में निवेश करना बढ़िया ऑप्शन मानने लगे हैं.
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस (Post Office) में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की कुछ खास स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. इसमें 5 साल से 15 साल तक की योजनाएं हैं. आइए जानते हैं विस्तार से...
ये भी पढ़ें: Best Business Idea: बिजनेस स्टार्ट करने का शानदार आइडिया, सरकार करेगी 80% मदद; जानिए क्या होगा प्रोसेस?
इन स्कीम में लगाएं पैसा
पोस्ट ऑफिस की करोड़पति बनाने वाली 4 स्कीम्स हैं. इस लिस्ट में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), रिकरिंग डिपॉजिट (RD), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) और टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम शामिल हैं. इन स्कीम के जरिए निवेशक कुछ ही सालों में बड़ा फंड बनाकर तैयार कर सकते हैं.
जानिए किस स्कीम पर मिलेगा कितना ब्याज
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) : 7.1 फीसदी
सेविंग्स डिपॉजिट: 4 फीसदी
1 Year time deposit: 5.5 फीसदी
2 Year time deposit: 5.5 फीसदी
3 Year time deposit: 5.5 फीसदी
5 Year time deposit: 6.7 फीसदी
5 Year Recurring Deposit: 5.8 फीसदी
5 Year SCSS: 7.4 फीसदी
5 Year MIS: 6.6 फीसदी
5 Year NSC: 6.8 फीसदी
ये भी पढ़ें: Online Voter ID Card: घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं वोटर आईडी कार्ड, घर तक पहुंचेगा; ऐसे करें अप्लाई
1. किसान विकास पत्र (kisan vikas patra)
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र में निवेशकों को मैच्योरिटी पीरियड (Maturity Period) के बाद निवेश की गई रकम दोगुनी वापस मिलती है. इसमें कम से कम 1,000 रुपये का निवेश करना होता है. वहीं, निवेश राशि की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. ये स्कीम खासतौर से किसानों के लिए बनाई गई है. इसमें निवेश करके वे लंबे समय के आधार पर अपने पैसे बचा सकते हैं.
2. पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD)
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) छोटी-छोटी बचत के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसके जरिए निवेश करके आप अपने सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता कम से कम पांच साल के लिए खोला जाता है. जबकि बैंक छह महीने, एक साल, दो साल, तीन साल आदि के लिए आरडी खाता खोलने की सुविधा देते हैं.
3. नेशनल सेविंग्स स्कीम (NSC)
पोस्ट ऑफिस के पांच साल के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) पर मौजूदा तिमाही में 6.8 फीसदी रिटर्न मिलता है. इसमें किया गए निवेश पर 5 साल का लॉक इन पीरियड रहता है यानी 5 साल से पहले आप इससे पैसा नहीं निकाल सकते हैं.
4. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या स्कीम बेटियों के लिए काफी लोकप्रिय है. इस स्कीम में कोई भी अपनी बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकता है. 21 साल की उम्र की बेटियां इस खाते से पैसा निकाल सकती हैं. इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी.
LIVE TV