Multibagger Share: शेयर मार्केट (Share market) में लगातार तेजी जारी है आज भी सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार की तेजी के बीच में कई मल्टीबैगर शेयरों ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. आज हम आपको एक ऐसे पॉवर शेयर के बारे में बात रहे हैं, जिसने निवेशकों को पिछले 3 सालों में 1121 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, इस अवधि में सेंसेक्स में 74.38 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. इस पॉवर शेयर का नाम अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Apar Industries Ltd share price) है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3,765 पर ट्रेड कर रहा स्टॉक
6 अगस्त 2020 को इस कंपनी का शेयर 302 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था और आज यानी 7 अगस्त 2023 को इस कंपनी का शेयर 3,765.35 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज इस कंपनी के शेयर में 2.99 फीसदी यानी 109.45 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है.


एक साल में कितना बढ़ा है शेयर
इसके अलावा पिछले 6 महीने में इस कंपनी का शेयर 69.46 फीसदी यानी 1,543.40 रुपये बढ़ा है. वहीं, YTD समय में ये शेयर 106.41 फीसदी तक चढ़ गया है. अगर पिछले एक साल का चार्ट देखें तो इस कंपनी का शेयर एक साल में 199.75 फीसदी यानी 2,509.20 रुपये की तेजी शेयर में देखने को मिली है.


कैसा रहा कंपनी का रिजल्ट?
कंपनी ने 28 जुलाई, 2023 की जून तिमाही में 61 फीसदी की ग्रोथ हासिल की थी. वहीं, जून 2022 तिमाही में 3097 करोड़ रुपये के मुकाबले जून 2023 तिमाही में कुल आय में 22.25 फीसदी की ग्रोथ के साथ 3786 करोड़ रुपये दर्ज की है.


7000 तक जा सकता है शेयर
एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि यह शेयर एक साल में 7000 रुपये तक के लक्ष्य पर पहुंच सकता है. इस शेयर में आज भी 2.99 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.


क्या है कंपनी का कारोबार?
अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कारोबार कंडक्टर, अलग-अलग तरह के केबल, तेल, पॉलिमर और ल्यूब्रिकेंट बनाने का है. इसके अलावा कंपनी अलग-अलग सेमगेंट में कारोबार कर रही है, जिसमें पेट्रोलियम स्पेशलिटि ऑयल, पॉवर ट्रांसमिशन कंडक्टर समेत कई तरह के कारोबार शामिल हैं.


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)