Nitish Kumar News: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी नेताओं से राजनैतिक मंत्रणा और विचार विमर्श कर सकते हैं.
Trending Photos
Nitish Kumar Delhi Visit: दिसंबर की सर्द रातों में एक बार फिर से बिहार का सियासी पारा चढ़ने लगा है. सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक एक बार फिर से नीतीश कुमार के पाला पलटने की अटकलें लगाई जा रही हैं. सियासी अटकलबाजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी रविवार (29 दिसंबर) को दिल्ली जाने वाले हैं. सीएम यहां पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे. मुख्यमंत्री का यह दिल्ली दौरा एक अन्य कारण से विशेष होने वाला है. दरअसल, जेडीयू आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने का विचार कर रही है.
इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी नेताओं से राजनैतिक मंत्रणा और विचार विमर्श करेंगे. दिल्ली चुनाव को लेकर तमाम जेडीयू ने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. जेडीयू चाहती है कि वह बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन को लेकर जेडीयू नेताओं की बीजेपी के साथ बातचीत चल रही है. दिल्ली की ऐसी 6 सीटों पर जेडीयू की नजर है. उनमें बुराड़ी, संगम विहार, सीमापुरी सीट भी है. इसके अलावा पूर्वी दिल्ली की कुछ सीटें आती हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar: हम तुम्हारे हैं... नीतीश कुमार एक साल बाद फिर उसी मोड पर खड़े?
दिल्ली चुनाव के लिए जेडीयू की कमान पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा के हाथों में है. ऐसी संभावना है कि जदयू दिल्ली चुनाव में बिहार के ही लोगों को अपना उम्मीदवार बनाएगी. सूत्र बताते हैं कि पार्टी की ओर से कुछ उम्मीदवारों की लिस्ट भी तैयार की गयी है. सीट शेयरिंग पर बात फाइनल होने और इसकी घोषणा हो जाने पर पार्टी आलाकमान उम्मीदवारों का चयन अंतिम रूप से कर लेगा. बता दें कि पिछली बार 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जेडीयू ने एनडीए में रहकर चुनाव लड़ा था और केवल दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. दोनों सीटों पर पार्टी प्रत्याशी चुनाव हार गए थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!