PSU Banks: देश में पब्लिक सेक्टर के बैंक को लेकर बड़ा अपडेट आया है. अगर आपका भी किसी पीएसयू बैंक में खाता तो आप भी जान लें. बैंकों में हर दिन लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन होते हैं. दूसरी तिमाही में किस बैंक ने ग्रोथ के मामले में बाजी मारी है. आइए आपको बताते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान लोन और जमा ग्रोथ में टॉप पर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुणे के बैंक के जमा और कर्ज में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई. जो दूसरी तिमाही में किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में सबसे ज्यादा है.


जारी हुए हैं आंकड़े


सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के तिमाही आंकड़ों के मुताबिक, 23.55 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ सितंबर, 2023 के अंत में बैंक का सकल घरेलू कर्ज बढ़कर 1,83,122 करोड़ रुपये हो गया. इसके बाद 20.29 प्रतिशत वृद्धि के साथ इंडियन ओवरसीज बैंक, 17.26 प्रतिशत के साथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और 16.53 प्रतिशत वृद्धि के साथ यूको बैंक का स्थान रहा.


SBI किस नंबर पर रहा?


देश का सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) घरेलू कर्ज वृद्धि में 13.21 प्रतिशत वृद्धि के साथ सातवें स्थान पर है. हालांकि, एसबीआई का कुल लोन बीओएम के 1,75,676 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 16 गुना अधिक यानी 28,84,007 करोड़ रुपये था.


डिपॉजिट ग्रोथ के संबंध में, बीओएम में 22.18 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और सितंबर, 2023 के अंत तक उसकी जमा 2,39,298 करोड़ रुपये रही है.


BoB दूसरे नंबर पर रहा


आंकड़ों के मुताबिक, जमा वृद्धि में बैंक ऑफ बड़ौदा 12 प्रतिशत वृद्धि के साथ (10,74,114 करोड़ रुपये) दूसरे स्थान पर है, वहीं एसबीआई की जमा 11.80 प्रतिशत वृद्धि के साथ 45,03,340 करोड़ रुपये रही है.


इनपुट - भाषा एजेंसी