Bank Holiday In January: भारत में बैंक की छुट्टियां राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के हिसाब से होती हैं और वे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा प्रकाशित की जाती हैं.
Trending Photos
Bank Holiday: अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि कल आपका बैंक खुला रहेगा या नहीं, तो सबसे पहले जान लें कि बैंक की छुट्टियां राज्य और त्योहारों के अनुसार अलग-अलग होती हैं.
हालांकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक, सभी शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. बाकी के शनिवार पर आमतौर पर बैंक खुले रहते हैं जब तक कि कोई खास वजह ना हो.
इसके अलावा 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को सार्वजनिक अवकाश रहता है.
कल महीने का दूसरा शनिवार
चूंकि, कल यानी 11 जनवरी को महीने का दूसरा शनिवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति, पोंगल, और अन्य राज्यों के क्षेत्रीय त्योहारों की वजह से कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, इस दौरान डिजिटल बैंकिंग चालू रहेंगे. ग्राहक इसका उपयोग करके ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं.
भारत में बैंक की छुट्टियां राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के हिसाब से होती हैं और वे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा प्रकाशित की जाती हैं. जनवरी में बैंक राज्य के आधार पर मकर संक्रांति/उत्तरायण पुण्यकाल/पोंगल/माघे संक्रांति/माघ बिहू/हजरत अली का जन्मदिन, तिरुवल्लुवर दिवस, उझावर तिरुनल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन/वीर सुरेंद्रसाई जयंती जैसे विभिन्न अवसरों पर बंद रहेंगे.
जीडीपी ग्रोथ सरकारी अनुमान से कम रहेगीः SBI
देश के अग्रणी बैंक एसबीआई की एक शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर लगभग 6.3 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जो 6.4 प्रतिशत के सरकारी अनुमान से थोड़ा कम है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने वित्त वर्ष 2024-25 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चार साल के निचले स्तर 6.4 प्रतिशत पर रहने का अनुमान जताया है.