Q1 Results 2022: इस वित्कीत वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे सामने आ रहे हैं. लंबे समय से इन तिमाही नतीजों का इंतजार शेयर बाजार के निवेशकों और कंपनियों के मैनेजमेंट को रहा है. इस बीच बैंकिंग सेक्टर्स के नतीजों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. इसी क्रम में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) के शेयरधारकों की भी चांदी हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयरधारकों की बल्ले-बल्ले


आपको बता दें कि बैंक को वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए बैंक ने अपने नतीजे घोषित कर दी हैं. इसमें इसे 2022 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. वहीं, शेयर बाजार में भी इस बैंक के स्टाॅक ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले एक महीने के दौरान इस कंपनी के स्टाॅक ने NSE में 19.34% का रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट का कहना है कि बैंकिग स्टाॅक्स ने इस साल 6% रिटर्न दिया है, और आगे भी ब्रोकरेज हाउस इस पर बुलिश हैं.


केनरा बैंक को हुआ जबरदस्त लाभ 


गौरतलब है कि फंसे कर्ज में कमी होने से और आमदनी बढ़ने से सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ जून तिमाही में 72 प्रतिशत बढ़कर 2,022.03 crore करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले जून तिमाही में बैंक को 1,177.47 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि अप्रैल-जून 2022-23 में उसकी कुल आय बढ़कर 23,351.96 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले समान अवधि में 20,940.28 करोड़ रुपये थी.


आपको बता दें कि समीक्षाधीन तिमाही में ब्याज से प्राप्त मूल आय 8.3 प्रतिशत बढ़कर 18,176.64 करोड़ रुपये हो गई. इतना ही नहीं, इससे बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता के मामले में भी सुधार देखने को मिला है. 30 जून, 2022 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) कम होकर कुल लोन का 6.98 प्रतिशत रह गईं. मूल्य के संदर्भ में देखा जाए तो बैंक का सकल एनपीए या फंसा कर्ज कम होकर 54,733.88 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 58,215.46 करोड़ रुपये था.