Indian Railway Update: देशभर में रेलवे (railway news) की तरफ से वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) की संख्या तेजी से बढ़ाई जा रही है, लेकिन इस बीच वंदे भारत ट्रेनों के साथ कई तरह की घटनाएं हो रही है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail mantri Ashwini Vaishnaw) ने जानकारी देते हुए बताया है कि रेलवे को पिछले कुछ समय में भारी नुकसान हो रहा है. इसके साथ ही रेलवे में कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं,जिसकी वजह से विभाग को नुकसान हो रहा है. एसी कोच (AC Coach) में सफर करने वाले यात्री भी ट्रेन के सामान को चोरी करके ले जा रहे हैं, जिसकी वजह से रेलवे काफी परेशान है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे को हुआ 55 लाख का नुकसान
आज रेलमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि वंदे भारत ट्रेनों पर पत्थर फेंके जाने की घटनाओं से रेलवे को 2019 से अब 55 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को यह जानकार दी है. वैष्णव ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि पथराव की घटनाओं में शामिल रहने के मामले में 151 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


नहीं हुआ सामान चोरी
रेलमंत्री ने बताया है कि किसी यात्री की जान चले जाने या किसी यात्री के सामान की चोरी या उसे हुए नुकसान की कोई घटना सामने नहीं आई है. अब तक वंदे भारत ट्रेन में किसी भी यात्री का सामान चोरी नहीं हुआ है.


पथराव की कुछ घटनाएं आई सामने
रेल मंत्री ने कहा है कि वंदे भारत ट्रेनों पर पथराव की कुछ घटनाएं सामने आई हैं. वर्ष 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 (जून तक) के दौरान, पथराव की घटनाओं में वंदे भारत ट्रेनों को हुई क्षति के कारण भारतीय रेलवे को 55.60 लाख रुपये का नुकसान हुआ. वैष्णव ने कहा कि यात्रियों और रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा के लिए रेलवे संरक्षा बल (RPF) जिला पुलिस और प्रशासन के साथ ‘ऑपरेशन साथी’ चला रहा है.


भाषा - एजेंसी