इस Railway PSU को अडानी की कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में दिया है 340% रिटर्न, एक बार फिर होगी स्टॉक पर नजर
RailTel Latest News: अडानी ग्रुप द्वारा रेलटेल को यह ऑर्डर ऐसे समय में आया है जब हाल ही में रेलटेल को कोंकण, पुणे और नासिक क्षेत्रों में एएसएसके-जीपी परियोजना के लिए महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास विभाग से 155.7 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
RailTel Share Price: रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉर्पोरेशन को बड़ा ऑर्डर मिला है. एडवांस्ड स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर मीटरिंग परियोजना के लिए अडानी कॉनेक्स ने रेलटेल को 134.47 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. यह काम 26 सितंबर 2034 तक पूरा किया जाना है.
अडानी ग्रुप द्वारा रेलटेल को यह ऑर्डर ऐसे समय में आया है जब हाल ही में रेलटेल को कोंकण, पुणे और नासिक क्षेत्रों में एएसएसके-जीपी परियोजना के लिए महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास विभाग से 155.7 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
दो साल में 340 फीसदी का रिटर्न
हाल ही में RailTel को नवरत्न का दर्जा दिया गया है. इस पीएसयू का शेयर इस हफ्ते 468 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 32 फीसदी, एक साल में 110 फीसदी और दो साल में 340 फीसदी का रिटर्न दिया है.
सार्वजनिक ग्रामीण ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदाता रेलटेल ने शनिवार को घोषणा की कि उसे अदानी कॉनेक्स प्राइवेट लिमिटेड से 134,46,83,608 रुपये के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह ऑर्डर उन्नत स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर मीटरिंग प्रोजेक्ट को लेकर हैं और 26 सितंबर 2034 तक पूरा हो जाएगा.
महाराष्ट्र के रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट से ऑर्डर के पहले 48.7 करोड़ रुपए का ऑर्डर हेल्थ इंडिया इंश्योरेंस से मिला था. अगस्त के महीने में ही कंपनी को नवरत्न का स्टेटस भी दिया गया था. इन्वेस्टर्स प्रजेंटेशन में कंपनी ने बताया है कि उसका ऑर्डर बुक 4800 करोड़ रुपए का है. वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी 2000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू लक्ष्य लेकर चल रही है.