Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2517515

पीसीबी के नए कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुई पूर्व कप्तान निदा डार समेत आलिया रियाज, सिदरा नवाज जैसे बड़े नाम, नई लिस्ट जारी!

PCB Central Contracts: शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 16 महिला क्रिकेटरों को केन्द्रीय अनुबंध प्रदान किया. इस लिस्ट में पूर्व कप्तान निदा डार सहित कुछ अन्य अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है. 

पीसीबी के नए कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुई पूर्व कप्तान निदा डार समेत आलिया रियाज, सिदरा नवाज जैसे बड़े नाम, नई लिस्ट जारी!

PCB Central Contracts: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान निदा डार और ऑलराउंडर आलिया रियाज को पीसीबी के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया है. उनके साथ  16 महिला क्रिकेटरों का भी नाम शामिल है. इस बात का फैसला पीसीबी आईसीसी 2025 को देखते हुए लिया है. 2024-25 अंतरराष्ट्रीय सीज़न के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सूची को चार भागों में बांटा है. फिलहाल पीसीबी ने राशि का खुलासा नहीं किया है. कि सभी खिलाड़ियो को वेतन के रूप में क्या मिलेगा. इस सूची में पिछले साल 20 खिलाड़ियों को दो साल की लिए अनुबंध मिला था. 

PCB Central Contracts की नई लिस्ट

कैटेगरी ए- फातिमा सना, मुनीबा अली, सिदरा अमीन

Add Zee News as a Preferred Source

कैटेगरी बी- नशरा सुंधू, सादिया इकबाल

कैटेगरी सी- डायना बेग, ओमैमा सोहेल

कैटेगरी डी- गुलाम फातिमा, गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, रमीन शमीम, सदफ शमास, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तूबा हसन, उम्म-ए-हानी

आलिया रियाज, अनुभवी डार और सिदरा नवाज के साथ इमान फातिमा, अनोशा नासिर और शवाल जुल्फिकार को नये कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है. PCB के एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि "टीम के हाल के परफार्मेंस को देखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है. इस करार को हाल के परफार्मेंस और आईसीसी महिला फ्यूचर दौरा (2025-29 के मुताबिक तैयार किया गया है.  इसमें ज्यादा फोकस युवाओं पर किया गया है. 

 

About the Author

TAGS

Trending news