Indian Railways: करोड़ों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सबको मिलेगा कंफर्म रेलवे टिकट! रेल मंत्री ने किया ये ऐलान
IRCTC Indian Railway: भारतीय रेलवे में कंफर्म टिकट मिलना सबके नसीब में नहीं होता है. हालांकि ऐसा क्यों है इसके लिए बहुत से लोग अलग-अलग तर्क देते हैं. ऐसी चर्चा से इतर अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ज्यादा से ज्यादा लोगों का कंफर्म रेल टिकट बुक हो इसके लिए बड़ा इंतजाम करने का ऐलान किया है.
Railway minister Ashwini Vaishnaw: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के करोड़ों यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेल मंत्रालय ने लोगों को कंफर्म टिकट बुक करने में होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला किया है. रेलवे अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को कंफर्म रेलवे टिकट मुहैया कराने के लिए क्या करने जा रहा है इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के करोड़ों रेलवे यात्रियों के साथ साझा की है. अपनी नई मुहिम में अब भारतीय रेलवे टिकट जारी करने की क्षमता प्रतिमिनट 25000 से बढ़ाकर 2.25 लाख करने और पूछताछ की क्षमता प्रति मिनट चार लाख से बढ़ाकर 40 लाख करने की योजना बना रहा है.
रेल मंत्री ने पेश किया रोड मैप
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को ये खुशखबरी और अहम जानकारी मीडिया के जरिए रेलयात्रियों से साझा की है. रेलवे मंत्री वैष्णव ने अपने संवाददाता सम्मेलन में ये भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 7000 किलोमीटर की नयी रेल पटरी बिछाने का भी लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने देश के 2,000 रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे खुले रहने वाले ‘जन सुविधा’ स्टोर शुरू करने की भी घोषणा की.
उन्होंने कहा, 'हमारी योजना यात्री आरक्षण व्यवस्था की अवसंरचना को बेहतर करने की है. फिलहाल प्रति मिनट लगभग 25,000 टिकट जारी करने की क्षमता है. हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर 2.25 लाख टिकट प्रति मिनट करने का है.'
वैष्णव ने आगे ये भी कहा, 'पूछताछ की क्षमता भी चार लाख प्रति मिनट से बढ़ाकर 40 लाख प्रति मिनट की जाएगी. चालू वित्तीय वर्ष में 4500 किलोमीटर (12 किलोमीटर प्रतिदिन) रेल पटरी बिछाने का लक्ष्य पहले ही हासिल किया जा चुका है.'
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा तोहफा!
वरिष्ठ नागरिकों को केंद्र सरकार की तरफ से जल्द ही बड़ा तोहफा मिलने वाला है. रेलवे किराए में वरिष्ठ नागरिकों को जो 50 फीसदी की छूट मिलती थी, वह जल्द बहाल हो सकती है. कोविड महामारी के दौरान खराब वित्तीय हालत को देखते हुए रेलवे ने 3 श्रेणियों को छोड़कर सभी के किराए में रियायत बंद कर दी थी.
अश्विनी वैष्णव का बयान
रेल मंत्री ने राज्य सभा में कहा कि रेलवे जल्द ही सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट को बहाल कर सकता है. उन्होंने कहा, 'रेलवे ने 2019-20 में यात्री टिकटों पर 59837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी, जो यात्रा करने वाले हर शख्स के लिए लगभग 53% की औसत रियायत है. रेलवे बोर्ड ने बताया कि वो वरिष्ठ नागरिकों के किराए में रियायत देने का प्लान बना रहा है. रेलवे इस मामले पर अभी विचार कर रहा है, हालांकि इसके नियमों में कुछ बदलाव हो सकता है.'
(इनपुट: पीटीआई)
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं