Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: अद्भुत! राकेश झुनझुनवाला की पत्नी ने एक महीने में सिर्फ इस शेयर से कमा डाले 1390 करोड़ रुपये
Stock Market: शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियों के शेयर भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में शानदार फायदा दिया है और अभी भी ये कंपनियां अपने निवेशकों को फायदा पहुंचा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं एक ऐसे ही शेयर के बारे में जो निवेशकों को शानदार कमाई करवा रहा है.
Titan Share Price: शेयर मार्केट इन दिनों अपने ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. इस बीच लोग अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं. वहीं अब राकेश झुनझुनवाला के परिवार की तरफ से अहम अपडेट आया है. दरअसल, राकेश झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट से अच्छी संपत्ति बनाई थी और अब उनकी पत्नी भी यही काम कर रही है. राकेश झुनझुनवाला की पत्नी ने अब एक महीने में सिर्फ एक शेयर से 1390 करोड़ रुपये की कमाई की है.
ये शेयर करवा रहा कमाई
राकेश झुनझुनवाला ने अपने करियर में कई कंपनियों के शेयरों में इंवेस्टमेंट किया था. इनमें कई कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जिसने उनको मालामाल कर दिया. इसी में टाइटन कंपनी का शेयर भी शामिल था. अब टाइटन कंपनी का शेयर राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला को तगड़ी कमाई करवा रहा है.
टाइटन शेयर
टाइटन कंपनी का शेयर भारत के सबसे प्रसिद्ध शेयर बाजार निवेशकों में से एक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला का सबसे पसंदीदा शेयर था. इस स्टॉक ने शेयर बाजार निवेशक और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के लिए शानदार रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक महीने में 16 अगस्त 2023 से 14 सितंबर 2023 इस शेयर में शानदार उछाल देखा और शेयर 3011 रुपये से बढ़कर 3302 रुपये तक जा पहुंचा.
इतनी हुई कमाई
टाइटन के शेयर मूल्य में इस वृद्धि से रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में केवल एक महीने के समय में लगभग 1390 करोड़ का इजाफा हुआ है. वहीं अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए टाइटन कंपनी लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 4,75,95,970 शेयर हैं. यह कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 5.36 फीसदी है. चुकता पूंजी वह धनराशि है जो किसी कंपनी को स्टॉक के शेयरों के बदले शेयरधारकों से प्राप्त होती है.
एलआईसी को फायदा
वहीं रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो स्टॉक पिछले दो लगातार सत्रों से उच्चतम स्तर पर पहुंच रहा है. इस सप्ताह चार में से तीन सत्रों में इसने रिकॉर्ड ऊंचाई भी बनाई है. हालांकि टाइटन के शेयर की कीमत बढ़ने से सिर्फ रेखा झुनझुनवाला को ही नहीं, बल्कि जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों को भी फायदा हुआ है.
इतना बढ़ गया मूल्य
टाइटन कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, भारतीय जीवन बीमा निगम के पास वित्तीय वर्ष 2024 की पहली तिमाही में टाइटन कंपनी के 1,56,86,771 शेयर थे. यह कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.77 प्रतिशत है. सिर्फ एक महीने में टाइटन के शेयरों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण एलआईसी के निवेश का मूल्य भी लगभग 458 करोड़ रुपये बढ़ गया है.