Ration Card Update: अगर आप भी राशन कार्डधारक हैं और शादीशुदा हैं ये तो ये खबर आपके बहुत काम की है. राशन कार्ड में अपडेशन को लेकर आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए. राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज होते हैं. अगर आपकी शादी हुई है या आपके परिवार में किसी नए सदस्य की एंट्री हुई है तो आपको उस सदस्य का नाम भी राशन कार्ड में जुड़वाना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं राशन कार्ड में नए सदस्य के नाम को जोड़ने की पूरी प्रक्रिया.


राशन कार्ड में कैसे जोड़ें नए सदस्य का नाम?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- अगर आपकी शादी हुई है तो सबसे पहले आधार कार्ड में अपडेट करें. 
- इसके लिए महिला सदस्य के आधार कार्ड में पति का नाम लिखवाना होता है.
- वहीं, अगर आपके परिवार में कोई बच्चा पैदा हुआ है तो उसका नाम जोड़ने के लिए पिता का नाम जरूरी है.
- इसके साथ ही एड्रेस भी बदलना पड़ता है.
- आधार कार्ड अपडेट करने के बाद संशोधित आधार कार्ड की कॉपी के साथ खाद्य विभाग अधिकारी को राधान कार्ड में नाम जोड़ने की एप्लीकेशन दें. .


ये भी पढ़ें- PMJJBY and PMSBY Scheme: कल से महंगा होगा पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम, जानिए अब कितने देने होंगे पैसे?


ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन


- ऊपर बताए गए प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप अपनी एप्लिकेशन कार्यालय में जाकर जमा करें.
- इसके अलावा आप घर बैठे भी नए सदस्यों का नाम जोड़ने का आवेदन दे सकते हैं. 
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
- अगर आपके राज्य में ऑनलाइन सदस्यों के नाम जोड़ने की सुविधा हुई तो आप घर बैठे ये काम कर सकते हैं.
- दरअसल, कई राज्यों ने अपने पोर्टल पर इसकी सुविधा दी है, जबकि कई राज्यों में ये सुविधा नहीं है. 


बच्चों के लिए जरूरी दस्तावेज


- अगर आपको किसी बच्चे का नाम जोड़ना है तो पहले आपको उसका आधार कार्ड बनवाना पड़ेगा.
- इसके लिए आपको बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की भी जरूरत होगी.
- इसके बाद आधार कार्ड के साथ आप बच्चे का नाम राशन कार्ड में दर्ज कराने का आवेदन दे सकते हैं.