Ration Card: डीलर से राशन लेने के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, सरकार ने किया ऐलान!
Free Ration Scheme Update: अगर आप भी डीलर से राशन लेते हैं तो सरकार ने नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है. बता दें सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने वालों के लिए नए मानक तय किए हैं. आइए जानिए किन नए मानकों को तय किया गया है.
Ration Card Update: राशन कार्डधारकों (Ration Cardholder) के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी डीलर से राशन लेते हैं तो सरकार ने नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है. बता दें सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने वालों के लिए नए मानक तय किए हैं. आइए जानिए किन नए मानकों को तय किया गया है.
नए मानकों के प्रारूप हुए तैयार
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, देशभर में फ्री राशन की सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है. इसी बीच सरकार ने पात्र नागरिकों के त मानकों में बदलाव करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि अब नए मानक के प्रारूप लगभग तैयार हो गए हैं.
80 करोड़ लोग ले रहा सस्ता राशन
नए मानक तय करने के लिए राज्य सरकारें बैठक भी कर चुकी हैं. देशभर में इस समय करीब 80 करोड़ लोग नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (National Food Security Act-NFSA) का लाभ उठा रहे हैं. इनमें कई आर्थिक रूप से संपन्न लोग भी फ्री राशन और सस्ते राशन की सुविधा का फायदा ले रहे हैं.
नए मानक बनाए जाएंगे पारदर्शी
इसी को देखते हुए सार्वजनिक वितरण मंत्रालय अब मानकों में बदलाव करने जा रहा है. दरअसल, अब नये मानक को पूर्णतः पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि किसी तरह की गड़बड़ न हो सके.
सिर्फ पात्र नागरिक ही ले सकेंगे फायदा
राज्य सरकार की ओर से मानकों में बदलाव करने को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इसके अलावा कई बार बैठक भी की जा चुकी है. जल्द ही इनको फाइनल करके जारी कर दिया जाएगा. नए मानकों के तहत सिर्फ पात्र नागरिक ही सरकारी स्कीम का फायदा ले सकेंगे. अपात्र लोग इसका गलत तरीके से फायदा नहीं ले पाएंगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर