मनोज बाजपेयी का बड़ा दावा! OTT प्लेटफॉर्म्स इंडी फिल्मों को कर रहे नजरअंदाज; बोले- 'हम सबसे निचले स्तर पर हैं..'
Advertisement
trendingNow12524957

मनोज बाजपेयी का बड़ा दावा! OTT प्लेटफॉर्म्स इंडी फिल्मों को कर रहे नजरअंदाज; बोले- 'हम सबसे निचले स्तर पर हैं..'

Manoj Bajpayee: हिंदी सिनेमा के शानदार एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी ने हाल ही में इंडी सिनेमा की मुश्किलों के बारे में बात करते हुए कहा कि अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स क्रिएटिव और मेनस्ट्रीम से अलग फिल्में उतना नहीं पसंद करते. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?  

Manoj Bajpayee On OTT Platforms

Manoj Bajpayee On OTT Platforms: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) 2024 बुधवार को गोवा में धूमधाम से शुरू हुआ, जहां भारतीय सिनेमा के कुछ बेहतरीन कलाकार एक जगह इकट्ठा हुए. पहले दिन का खास हिस्सा मनोज बाजपेयी की मास्टरक्लास थी, जिसमें उन्होंने अभिनय, फिल्में चुनने के तरीके और स्वतंत्र सिनेमा को सामने आने वाली मुश्किलों के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. मनोज बाजपेयी हमेशा से अलग-अलग और चुनौतियों से भरे किरदारों के लिए जाने जाते हैं. 

हाल ही में उन्होंने इस इवेंट के दौरान अपने करियर के फैसलों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया, 'जब मैं 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' कर रहा था, तो मुझे समझ में आया कि ये फिल्म इंडस्ट्री मुझे वो नहीं दे सकती जो मैं चाहता था. जो स्क्रिप्ट्स मुझे चाहिए थीं, वो नहीं लिखी जा रही थीं, और जिन लोगों में काबिलियत थी, उन्हें मौके नहीं मिल रहे थे. तभी मुझे समझ में आया कि मुझे खुद अपने निर्देशक और स्क्रिप्ट खोजनी होंगी, नहीं तो मुझे एक ही स्क्रिप्ट के लिए हमेशा इंतजार करना पड़ेगा, और मैं तब परेशान था'. 

बॉलीवुड में अपने अपने करियर पर बोले मनोज

उन्होंने बताया कि इस एक्सपीरियंस ने उन्हें टैलेंटेड फिल्म निर्माताओं की खोज शुरू करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, 'मैंने YouTube पर बहुत सी शॉर्ट फिल्में देखनी शुरू की. इस दौरान मुझे कई नए लोग मिले. फिर मैंने नए फिल्म निर्माताओं जैसे दीपेश जैन (गली गुलियां) और कनु बहल (डिस्पैच) को ढूंढा. मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास बहुत कुछ कहने के लिए था, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कोई नहीं था जो मुझे वो मौका दे सके'. साथ ही उन्होंने भारत में स्वतंत्र सिनेमा की बढ़ती मुश्किलों पर अफसोस जताया. खासकर डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर.

झगड़े के बीच पहली बार आमने-सामने आए नयनतारा-धनुष, वायरल हो रहा VIDEO; देखें फिर क्या हुआ?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE5 (@zee5)

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर क्या बोले मनोज?

उन्होंने कहा, 'हम अब सबसे निचले स्तर पर हैं. हमें लगता था कि स्वतंत्र सिनेमा को एक मजबूत मंच मिलेगा, लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी क्रिएटिव फिल्मों का सपोर्ट करना बंद कर दिया है'. उन्होंने आगे कहा, 'हम एक अनिश्चित समय में जी रहे हैं. एक दिन स्वतंत्र सिनेमा फिर से उभरेगा. ये वही सिनेमा है जो कला के तौर पर सिनेमा की असली परिभाषा को सही ठहराता है'. वहीं, अगर उनके काम की बात करें तो उनको आखिरी बार फिल्म 'भैया जी' में देखा गया था. अब वे कनु बहल की नई फिल्म 'डिस्पैच' में नजर आने वाले हैं, जिसका प्रीमियर IFFI 2024 में होगा. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news