कहीं आपकी जेब में पड़ा 500 का नोट नकली तो नहीं? 31 परसेंट बढ़ी 500 की जाली करेंसी, RBI की रिपोर्ट में खुलासा
RBI Report: साल 2016 में सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था, इसके पीछे एक बड़ी वजह थी 500 और 1000 रुपये के नकली नोटों का एक बड़ा बाजार एक झटके से खत्म करना.
नई दिल्ली: RBI Report: साल 2016 में सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था, इसके पीछे एक बड़ी वजह थी 500 और 1000 रुपये के नकली नोटों का एक बड़ा बाजार एक झटके से खत्म करना. इसमें बड़ी कामयाबी सरकार को मिली भी, लेकिन एक बार फिर से नकली नोटों का माफिया सिर उठाने लगा है.
नकली नोटों का फलता-फूलता बाजार
Reserve Bank of India की सालाना रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि जाली नोटों का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. RBI की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वित्त वर्ष 2020-21 में 5.45 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली नोट पकड़े गए हैं. नोटबंदी के बाद सरकार ने 500 रुपये के महात्मा गांधी सीरीज के नए नोट जारी किए थे, इन नोट्स को लेकर दावा किया गया था कि इनमें सिक्योरिटी फीचर्स ज्यादा हैं, इन्हें कॉपी करना या इनके जाली नोट बनाना मुश्किल है. लेकिन RBI की सालाना रिपोर्ट में ये कहा गया है कि 500 रुपये के नकली नोटों में तेजी से इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: माता-पिता की मृत्यु होने पर बच्चे को मिलती है 1.25 लाख महीना पेंशन, जानिए नया नियम
VIDEO
500 रुपये के नकली नोटों में इजाफा
RBI की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 500 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 31.3 परसेंट का इजाफा हुआ है. वित्त वर्ष 2019-20 में 500 रुपये के 30,054 नकली नोट पकड़े गए थे, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में 39,453 नकली नोट पकड़े गए हैं. हालांकि दूसरी करेंसीज के नकली नोटों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 2,08,625 नकली नोट पकड़े गए हैं, जिनमें से 8107 नोट यानी करीब 4 परसेंट नकली नोट RBI ने पकड़े हैं, जबकि बैंकों ने 2,00,518 नोट यानी करीब 96 परसेंट जाली नोट पकड़े हैं. इसके अलावा 2000 रुपये के 8,798 जाली नोट बैंकों ने पकड़े हैं.
100 रुपये के नकली नोट सबसे ज्यादा पकड़े गए
हालांकि संख्या की बात करें तो वित्त 2020-21 में सबसे ज्यादा 100 रुपये के नकली नोट पकड़े गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 100 रुपये के 1,10,736 नोट पकड़े गए हैं जिनकी कुल वैल्य बनती है 1,10,73,600 रुपये. हालांकि ये संख्या भी पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले कम है. पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में 100 रुपये के 1,68,739 नोट पकड़े गए थे. यानी जिनकी कुल वैल्यू है 1,68,73,900 रुपये.
बाकी नोटों का हाल
इसके अलावा वित्त वर्ष 2020-21 में 2 और 5 रुपये के 9 नोट पकड़े गए हैं, जबकि पिछले साल 22 नोट पकड़े गए थे. वर्ष 2020-21 में 10 रुपये के 304 नोट, 20 रुपये के 267 नोट, 50 रुपये के 24,802 नोट, 100 रुपये के 1,10,736 नोट और 200 रुपये के 24,245 जाली नोट पकड़े गए हैं.
ये भी पढ़ें- EPFO खाताधारकों के लिए सबसे बड़ी खबर! 1 June से PF अकाउंट पर लागू होगा ये नियम, चूके तो होगा बड़ा नुकसान
LIVE TV