Forex Reserves Decline: प‍िछले द‍िनों जब व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने बजट पेश क‍िया तो शेयर बाजार को यह रास नहीं आया. इसका असर यह हुआ क‍ि सेंसेक्‍स 1200 अंक तक लुढ़क गया. हालांक‍ि उसी द‍िन के कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार में र‍िकवरी भी देखी गई. इसका असर यह हुआ क‍ि र‍िकॉर्ड लेवल पर चल रहे देश के व‍िदेशी मुद्रा भंडार में इस हफ्ते ग‍िरावट देखी गई है. 26 जुलाई को खत्‍म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 3.471 अरब डॉलर ग‍िरकर 667.386 अरब डॉलर रह गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

670 अरब डॉलर के ऑलटाइम हाई था व‍िदेशी मु्द्रा भंडार


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. इससे पहले के हफ्ते में कुल मु्द्रा भंडार 4.003 अरब डॉलर बढ़कर 670.386 अरब डॉलर के ऑलटाइम हाई पर चला गया था. रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के अनुसार 26 जुलाई को खत्‍म हुए हफ्ते में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.171 अरब डॉलर घटकर 586.877 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर के बारे में उल्‍लेख‍ित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार कमें रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.


गोल्‍ड र‍िजर्व रेश्‍यो भी नीचे आया
रिजर्व बैंक ने कहा कि प‍िछले सप्ताह के दौरान गोल्‍ड र‍िजर्व रेश्‍यो का मूल्य 2.297 अरब डॉलर घटकर 57.695 अरब डॉलर रह गया. आरबीआई ने कहा क‍ि विशेष आहरण अधिकार (SDR) 50 लाख डॉलर घटकर 18.202 अरब डॉलर रह गया. इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास देश की आरक्षित जमा 20 लाख डॉलर बढ़कर 4.612 अरब डॉलर हो गई. दूसरी तरफ इस दौरान पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्तान का व‍िदेशी मुद्रा भंडार बढ़ गया है.


पाक‍िस्‍तान के ल‍िए आई खुशखबरी
पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्तान विदेशी मुद्रा की जबरदस्त किल्लत से जूझ रहा है. पाक‍िस्‍तान के हालत यह है वहां पर जरूरी सामान को ही आयात क‍िया जा रहा है. इसके बावजूद पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है. 26 जुलाई को समाप्त हफ्ते के दौरान पाक‍िस्‍तान का विदेशी मुद्रा भंडार 56.3 मिलियन डॉलर बढ़ गया. इसके साथ ही वहां का व‍िदेशी मुद्रा भंडा चढ़कर 14.391 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले 19 जुलाई को खत्‍म हुए सप्ताह के दौरान वहां का मुद्रा भंडार 36.81 मिलियन डॉलर कम हुआ था.