Reserve Bank of India: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से बैंकों को लेकर समय-समय पर कई फैसले लिए जाते रहे हैं. अब रेलवे ने 4 सहकारी बैंकों के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है. कई कॉरपोरेट बैंक नियमों का सही से पालन नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से आरबीआई ने 4 सहकारी बैंकों पर मॉनेटरी पेनाल्टी लगाई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 4 बैंकों पर लगा है जुर्माना


बता दें इन 4 बैंकों की लिस्ट में द सर्वोदय सहकारी बैंक (The Sarvodaya Sahakari Bank), धनेरा मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक (Dhanera Mercantile Co-operative Bank), द जनता को-ऑपरेटिव बैंक (The Janata Co-operative Bank) और मणिनगर को-ऑपरेटिव बैंक (Maninagar Co-operative Bank) का नाम शामिल है. 


कितना लगाया है किस बैंक पर जुर्माना?


केंद्रीय बैंक ने मणिनगर सहकारी बैंक पर 1 लाख रुपये का जुर्माना, जनता सहकारी बैंक पर 3.50 लाख रुपये का जुर्माना, धनेरा मर्केंटाइल सहकारी बैंक पर 6.50 लाख रुपये का जुर्माना और द पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. 


सर्वोदय सहकारी बैंक पर क्यों लगा है जुर्माना


सर्वोदय सहकारी बैंक पर मौद्रिक जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि बैंक ने अपने एक निदेशक के रिश्तेदारों को लोन सुविधाएं स्वीकृत की थीं, और जहां निदेशकों के रिश्तेदार गारंटर के रूप में खड़े थे, उन्होंने अंतर-बैंक सकल एक्सपोजर सीमा का उल्लंघन किया था.


प्रेस रिलीज से मिली जानकारी


प्रेस रिलीज के मुताबिक, इसके अलावा बैंक ने अंतर-बैंक प्रतिपक्ष एक्सपोज़र सीमा का भी उल्लंघन किया था और मैच्योरिटी की तारीख से पुनर्भुगतान की तारीख तक बचत जमा पर लागू दर या ब्याज की अनुबंधित दर, जो भी कम हो, परिपक्व सावधि जमा पर ब्याज का भुगतान करने में विफल रहा था.


इसी तरह, धनेरा मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक पर भी जुर्माना लगाया है. बैंक ने अपने निदेशकों और उनके रिश्तेदारों को लोन सुविधाएं मंजूर की थीं.