नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यस बैंक मामले पर सामने आई हैं. उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि यस बैंक के का पर रोक पर घबराने की जरूरत नहीं. उन्होने अश्वासन दिया कि खाताधारकों का पैसा बैंक में पूरी तरह सुरक्षित है. केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि यस बैंक के कामकाज रोक पर वे आरबीआई अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



आज सुबह यस बैंक (Yes Bank)  पर रोक मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) गवर्नर भी सामने आए. आरबीआई गर्वनर शशिकांत दास ने कहा है कि यस बैंक के कामकाज पर रोक लगाने को लेकर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. खाताधारकों का पैसा सुरक्षित है. साथ ही उन्होने साफ किया कि बैंक फिलहाल बंद नहीं किया जाएगा. इसे चलाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को मनोनीत किया गया है.


शुक्रवार को बातचीत के दौरान आरबीआई गर्वनर ने कहा कि एसबीआई (SBI) बोर्ड ने यस बैंक में निवेश को मंजूरी दे दी है. शशिकांत दास ने साफ किया है कि भारत में किसी भी बड़े बैंक को डूबने नहीं दिया जाएगा. सरकार इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. आर्थिक प्रबंधन के बाद जल्द यस बैंक में कामकाज शुरू होने की उम्मीद है. 


ये पढ़ें: YES BANK पर क्यों लगी पाबंदी, जानिए संकट की इनसाइड स्टोरी


एक महीने में 50 हजार निकाल सकते हैं खाताधारक
बताते चलें कि अब आप अपने यस बैंक के किसी भी तरह के अकाउंट से एक महीने में 50,000 रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकते हैं. बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने यस बैंक पर मोराटोरियम लगा दिया है. मोराटोरियम का मतलब किसी विशेष समय के लिए संबंधित गतिविधियों या कार्य को रोक देना होता है. मोराटोरियम लगने का मतलब है कि अब बैंक अब न लोन दे सकेगा और न ही बिना अनुमति विड्रॉल होंगे. यस बैंक का मोराटोरियम 5 मार्च से शुरु हो रहा है और अगले 30 दिन तक ये लागू रहेगा. यस बैंक के खाताधारकों पर विड्रॉल लिमिट लगने से ग्राहकों को काफी परेशानी आ रही है.