2000 Note Demonetised: नोटबंदी के समय दो हजार के नोट मार्केट में आए थे और फिर सरकार ने इन्हें भी वापस लेने का फैसला किया था. इसको लेकर अब भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को बृहस्पतिवार को कहा कि 2,000 रुपए के लगभग 97.5 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं. केंद्रीय बैंक ने कहा कि सिर्फ 8,897 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी जनता के पास हैं. आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा है कि 19 मई, 2023 को जब 2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने की घोषणा की गई थी, उस दिन कारोबार की समाप्ति पर ऐसे कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट चलन में थे, जबकि 31 जनवरी, 2024 को कारोबार की समाप्ति पर यह राशि घटकर 8,897 करोड़ रुपये रह गई. इस प्रकार 19 मई, 2023 तक चलन में रहे 2,000 रुपये के कुल बैंक नोट का 97.5 प्रतिशत हिस्सा वापस आ गया है. 


'वैध मुद्रा बने रहेंगे'
आरबीआई ने यह भी कहा कि 2,00 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. लोग देशभर के 19 आरबीआई कार्यालयों में 2,000 रुपये के बैंक नोट जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं. लोग भारत में अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी कार्यालय को इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2,000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं.


RBI के 19 कार्यालय
बता दें कि जब आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को बदलने-जमा करने का ऐलान किया था तो आरबीआई कार्यालयों में भी कतारें लग गई थीं. आरबीआई के यह 19 कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में स्थित हैं. Agency Input