Rs 2000 Bank Note: 2000 रुपये के नोट वापस क्यों नहीं कर रहे लोग? 6970 करोड़ रुपये अभी भी जनता के पास
Business News: जिस समय 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर करने का फैसला किया गया. उस समय 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के बैंक नोट प्रचलन में थे. 31 अक्टूबर, 2024 को कारोबार बंद होने पर इनका आंकड़ा घटकर 6,970 करोड़ रुपये रह गया था.
Rs 2000 Bank Note: 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर हुए एक साल से भी ज्यादा समय हो गया है. लेकिन अब तक पूरे नोट वापस नहीं आ पाए हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि 2000 रुपये के 98.04 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं. अब 6,970 करोड़ रुपये के ऐसे नोट जनता के पास हैं. आरबीआई (RBI) की तरफ से 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के बैंक नोट को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी. ऐसे में सवाल यह उठता है कि एक साल से भी ज्यादा समय हो गया, फिर भी लोग 2000 रुपये के पूरे नोट वापस क्यों नहीं कर रहे?
मई 2023 में नोटों को प्रचलन से बाहर करने का फैसला
आरबीआई ने कहा जिस समय 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर करने का फैसला किया गया. उस समय कारोबार बंद होने पर 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के बैंक नोट प्रचलन में थे. प्रचलन में शामिल नोटों का मूल्य 31 अक्टूबर, 2024 को कारोबार बंद होने पर 6,970 करोड़ रुपये रह गया था. बयान में कहा गया, ‘इस प्रकार 19 मई, 2023 तक प्रचलन में रहे 2000 रुपये के 98.04 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं.’ इन नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी. यह सुविधा अब भी रिजर्व बैंक के 19 रीजनल ऑफिस में उपलब्ध है.
देश में पैसे की कमी को तुरंत दूर करना था मकसद
नवंबर 2016 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे. यह फैसला 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से हटाने के बाद लिया गया था. इसका मकसद देश में पैसे की कमी को तुरंत दूर करना था. आरबीआई (RBI) का कहना था कि जब देश में दूसरे मूल्यवर्ग के नोट पर्याप्त मात्रा में हो जाएंगे तो 2000 रुपये के नोटों की जरूरत कम हो जाएगी. इसलिए, साल 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी. इसके बाद 2023 में आरबीआई ने इन नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान कर दिया.
अभी तक वापस क्यों नहीं आए पूरे नोट?
2000 रुपये के सभी नोटों के वापस नहीं आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इसका कोई आधिकारिक कारण नहीं है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ लोग 2000 रुपये के नोटों को काले धन के रूप में जमा कर सकते हैं और इसलिए उन्हें बैंक में जमा नहीं करा रहे होंगे. दूसरा यह भी हो सकता है कि सात साल के दौरान कुछ नोट खो गए होंगे, फट गए होंगे या खराब हो गए होंगे. इस कारण भी उन्हें बैंक में जमा नहीं किया जा सका होगा. यह भी माना जा रहा है कि कुछ नोट विदेशों में रह रहे भारतीयों के पास हो सकते हैं और इसलिए उन्हें वापस लाने में समय लग सकता है.